लखनऊ सामूहिक हत्याकांड: बस्ती पर ऐसा ठप्पा लगाऊंगा, जीवन भर याद रखोगे… अरशद ने आगरा में दी थी लोगों को धमकी
आगरा के इस्लाम नगर में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक पिता-पुत्र ने अपनी पत्नी और चार बेटियों की हत्या कर दी। घटना के बाद बस्ती के लोगों में आक्रोश है और वे हत्यारे पिता-पुत्र को भविष्य में बस्ती में नहीं आने देना चाहते हैं। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच चल रही है।

जागरण संवाददाता, आगरा। बस्ती पर ऐसा ठप्पा लगाकर फसाउंगा कि जीवन भर याद रखोगे। छह महीने के दौरान अरशद बस्ती में सरेआम यह एलान कर चुका था। फातिमा कहती हैं कि उन्होंने पहले ही बस्ती वालों से कहा था कि उसके विरुद्ध शिकायत करनी चाहिए।
मगर, लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, बस्ती वालों को लगा कि सनकी होने के चलते वह इस तरह की बात करता रहता है। समय रहते उसकी शिकायत की होती तो वह शायद सामूहिक हत्याकांड नहीं होता।
मकान की वसीयत बेटियों के नाम
बस्ती में चर्चा है कि मोहम्मद बदर ने मकान की वसीयत बेटियों के नाम कर दी थी, जिसके बाद से वह अधिक उग्र हो गया था। कई बार पिता को भी चाकू लेकर मारने के लिए दौड़ा चुका था। लोगों ने कहा कि पिता की वसीयत के बारे में जानकारी करनी चाहिए।
असमां उनकी चारों की बेटियों की सामूहिक हत्या से इस्लाम नगर के लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। बस्ती के लोग हत्यारे पिता-पुत्र को भविष्य में यहां नहीं आने देना चाहते हैं। उनका कहना था कि जो अपनी मां और बहनों की हत्या कर सकते हैं, वह दूसरों के लिए भी यही सोच रखेंगे।
बदर ने दोमंजिल मकान बनाया
लोगों ने बताया कि मोहम्मद बदर ने बस्ती में ही सामने रहने वाले अलीम खान को 50 वर्ग गज भूखंड जनवरी 2024 में बेच दिया था, जिससे मिले सात लाख रुपये में बदर ने दोमंजिल मकान बनाया। बस्ती वालों का कहना है कि बदर ने मकान की वसीयत चारों बेटियों के नाम कर दी थी, जिससे अरशद बेहद गुस्से में था।
उसे लगता था कि पिता ने उसका हक बहनों को दे दिया है, जिसके लिए वह मां असमां को जिम्मेदार मानता था। उसे लगता था कि मां के दबाव में पिता ने बहनों के नाम वसीयत की थी, जिस पर वह कई बार पिता को भी चाकू लेकर दाैड़ा चुका था।
बस्ती वालों काे आशंका है कि पिता की वसीयत असमां उनकी चारों बेटियों की हत्या का कारण बन गई। अरशद ने खुद को बचाने के लिए वीडियो बनाकर बस्ती वालों का नाम ले लिया। यह सब उसकी सोची समझी साजिश का हिस्सा था।
बस्ती वालों को पूरी रात नींद नहीं आयी
इस्लाम नगर की मीट वाली गली के दर्जनों लोगों को पूरी रात नहीं नहीं आयी। उन्हें डर सताता रहा कि अरशद ने लखनऊ में पूछताछ में किसी का नाम ले दिया होगा ताे पुलिस रात में ही उन्हें आकर पकड़ सकती है। उसके बयान के चलते पुलिस को किसी को गिरफ्तार करके जेल न भेज दे।
अरशद ने अपने वीडियाे में कई लोगों के नाम लिए थे। गुरुवार सुबह बस्ती में हल्ला मच गया कि आरोपी ने 20 और लोगों का नाम लिया है। हालांकि, पुलिस ने किसी के विरुद्ध कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।