Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Lok Sabha Elections: हेमा के समर्थन में अमित शाह की जनसभा, एक लाख लोग जुटने का दावा, गृहमंत्री के आगमन पर मथुरा में रूट डायवर्ट

    Updated: Sat, 20 Apr 2024 12:49 PM (IST)

    Mathura Lok Sabha Seat Hema Malini गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को हेमा मालिनी के समर्थन में जनसभा के लिए आ रहे हैं। उनकी जनसभा के चलते रूट डायवर्जन लागू किया गया है। अमित शाह की जनसभा में एक लाख लोग पहुंचने का दावा किया जा रहा है। हेमा मालिनी की दोनों बेटियां भी आज मथुरा में चुनाव प्रचार में जुटी हैं।

    Hero Image
    Mathura News: मथुरा में आज अमित शाह जनसभा करेंगे।

    जागरण संवाददाता, मथुरा। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार को वृंदावन के प्रियाकांतजु मंदिर परिसर में भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। शुक्रवार को भाजपा नेताओं ने कार्यक्रम की तैयारियों को देखा। जनसभा के लिए हजारों की संख्या में कार्यकर्ता लाने का लक्ष्य रखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक घंटे का है कार्यक्रम

    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राजस्थान के कोटा में जनसभा करने के बाद शाम 4.10 बजे जनसभा स्थल वृंदावन पहुंचेंगे। यहां वह 5.20 तक जनसभा में रहेंगे। भाजपा के जिला प्रभारी अशोक कटारिया के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों ने शुक्रवार को भाजपा स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मंडल से कार्यकर्ता लाने की संख्या निर्धारित की गई है। उन्होंने दावा किया कि एक लाख लोग मथुरा महानगर से पहुंचेंगे।

    मंत्रियों ने देखीं तैयारियां

    गुरुवार शाम गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण भी कार्यक्रम स्थल की तैयारियां देखने पहुंचे थे। विधायक श्रीकांत शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ व्यवस्था की समीक्षा की। कार्यक्रम में कार्यकर्ता लाने के लिए दो हजार निजी वाहन लगाए गए हैं। राज्यसभा सदस्य तेजवीर सिंह,पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह, महापौर विनोद अग्रवाल, लोकसभा चुनाव प्रभारी श्याम भदौरिया, डा. देवेंद्र शर्मा, मुकेश खंडेलवाल, घनश्याम लोधी, मीडिया प्रभारी श्याम चतुर्वेदी ने भी व्यवस्थाएं देखीं।

    700 से अधिक पुलिसकर्मी संभालेंगे सुरक्षा

    जासं, मथुरा: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। तीन एएसपी, सात सीओ, 16 एसएचओ, 500 पुलिस कर्मियों के साथ दो कंपनी पीएसी की ड्यूटी लगाई है। मेटल डिटेक्टर लगाए जा रहे हैं। साथ ही कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। एसपी सिटी डा.अरविंद कुमार ने बताया, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

    ये भी पढ़ेंः हेमा मालिनी की राजनीतिक विरासत संभालेंगी इशा देओल? बेटियों संग ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन कर BJP सांसद ने दिया ये जवाब

    गृहमंत्री के आगमन पर डायवर्ट रूट

    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर वृंदावन में सुबह 10 बजे से जनसभा संपन्न होने तक रूट का डायवर्जन लागू कर दिया है। सौ-सैय्या से वृंदावन की ओर, छटीकरा से वृंदावन की ओर रैली को छोड़ अन्य वाहनों का प्रवेश वर्जित है। वृंदावन से छटीकरा को जाने वाले वाहन नंदनवन कट से सुनरख तिराहा प्रेम मंदिर के पीछे से छह शिखर मंदिर तिराहा, रामताल चौराहे और जैंत गांव कट से होते हुए वाहन हाईवे जा रहे हैं।

    ये भी पढ़ेंः यूपी में युवती से निकाह, हलाला और तीन तलाक; प्रेमिका के लिए पत्नी को घर से भगाया, लौटने पर भाई के साथ हलाला की शर्त रखी

    हरियाणा-दिल्ली से आने वाले जैंतगांव कट से रामताल चौराहा, कस्बा गोवर्धन से राल तिराहा के वाहन जैंत गांव कट से रामताल चौराहा से छह शिखर, मथुरा शहर से राल तिराहा होते हुए गोवर्धन, बरसाना जाने वाले वाहन छटीकरा ओवर ब्रिज से होते हुए छाता होकर गोवर्धन एवं बरसाना जा रहे हैं।