Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेमा मालिनी की राजनीतिक विरासत संभालेंगी इशा देओल? बेटियों संग ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन कर BJP सांसद ने दिया ये जवाब

    Updated: Sat, 20 Apr 2024 11:24 AM (IST)

    Banke Bihari Temple Hema Malini Esha Deol Ahana Deol BJP Mathura Rally ईशा का दावा कृष्ण की भक्त हैं मां फिर मिलेगी जीत। सांसद हेमामालिनी की बेटियों ने लिया बांकेबिहारी का आशीर्वाद। हेमा मालिनी तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं। दो बार की सांसद क्षेत्र में लगातार प्रचार कर रही हैं। हेमा मालिनी की हाल ही में फसल काटने की तस्वीर भी वायरल हुई थी।

    Hero Image
    सांसद हेमामालिनी की बेटियों ने लिया बांकेबिहारी का आशीर्वाद

    संवाद सहयोगी, जागरण, वृंदावन। सांसद हेमामालिनी ने बीजेपी की टिकट पर तैयारी बार चुनाव मैदान में ताल ठोंकी है। मां के चुनाव प्रचार में उतरने से पहले बेटियों अहाना और ईशा ने शनिवार सुबह ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर पहुंचकर आराध्य के दर्शन कर पूजा अर्चना की और मां की जीत के लिए आशीर्वाद लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांकेबिहारी से लिया आशीर्वाद

    ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन व पूजा करने के बाद मीडिया से मुलाकात करते हुए ईशा देओल ने कहा ठाकुर बांकेबिहारी जी के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया है। मेरी मां हमेशा से कृष्ण भक्त रही हैं। यही कारण है उन्होंने संसदीय क्षेत्र के रूप में मथुरा को चुना। हम जब बहुत छोटे थे तभी से मां के साथ वृंदावन आते थे। हमने लगभग सभी मंदिरों के पहले ही दर्शन किये हैं। भगवान श्रीकृष्ण के आशीर्वाद से एक बार फिर से हेमा जी ही जीतने जा रही हैं।

    ये भी पढ़ेंः यूपी में युवती से निकाह, हलाला और तीन तलाक; प्रेमिका के लिए पत्नी को घर से भगाया, लौटने पर भाई के साथ हलाला की शर्त रखी

    राजनीतिक विरासत संभालने की तैयारी...

    हेमामालिनी की राजनीतिक विरासत संभालने के सवाल पर कहा अभी आगे देखा जाएगा। इससे पहले अहाना और ईशा ने मंदिर में सेवायत आभाष गोस्वामी के सान्निध्य में ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन कर पूजा अर्चना की। सेवायतों ने ईशा और अहाना को ठाकुरजी का प्रसादी अंगवस्त्र व प्रसाद भेंट किया।

    ये भी पढ़ेंः यूपी में आज पहली बार राहुल-अखिलेश की जनसभा, प्रत्याशी के लिए माहौल बनाने के साथ इंडी गठबंधन की ताकत दिखाने का होगा प्रयास