Mathura News: कढ़ी-चावल सोया था परिवार, सुबह हुई पत्र वाहक की मौत, अन्य सदस्यों की बिगड़ी तबीयत
मांट के लक्ष्मीनगर में कढ़ी-चावल खाने से एक पत्र वाहक की मौत हो गई और उसका परिवार बीमार हो गया। मृतक के परिवार में पत्नी बेटा और बेटी शामिल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने फोरेंसिक जांच के लिए नमूने भेजे हैं लेकिन अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। मृतक का दिसंबर में रिटायरमेंट था।

संसू, जागरण, मांट/मथुरा। लक्ष्मीनगर में रविवार रात कढ़ी-चावल खाकर सोए पत्र वाहक का परिवार फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गया। इसमें पत्र वाहक की मृत्यु हो गई, जबकि उनकी पत्नी, बेटा व बेटी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर कढ़ी-चावल के सैंपल एकत्रित किए। लेकिन इसमें कुछ नहीं आया है। मृतक का दिसंबर में रिटायरमेंट है। पुलिस जांच में जुटी है।
जमुनापार के लक्ष्मीनगर के रहने वाले कुमर पाल मांट ब्लॉक में पत्र वाहक के पद पर तैनात थे। रविवार रात को वह अपनी पत्नी सुमित्रा, बेटा कपिल, बेटी सोनिया और भतीजे के साथ कढ़ी-चावल खाया था। इसके बाद छाछ पीकर सभी सो गए।
रात को परिवार के सभी कढ़ी-चावल खाकर सोए थे, पेट में दर्द से बिगड़ी तबीयत
सोमवार सुबह पांच बजे सुमित्रा के पेट में दर्द हुआ। उन्होंने पति कुमरपाल को जगाया, लेकिन वह नहीं उठे। इसके बाद उन्होंने पुत्र कपिल को उठाया। बेटा उनको लेकर मथुरा न्यूरो अस्पताल पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने भर्ती कर लिया। मां को भर्ती कराकर बेटा घर पहुंचा, जहां बहन सोनिया के पेट में दर्द हो उठा। उसने पिता को जगाया, लेकिन वह नहीं उठे। कपिल बहन सोनिया को लेकर लक्ष्मीनगर के भगवान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया।
कुमरपाल को जगाया, अस्पताल में मृत किया घाेषित
इसी दौरान उसके पेट में भी दर्द होने लगा। कपिल ने ममेरे भाई सोनू को जानकारी दी और वह भी अस्पताल में भर्ती हो गया। इधर सोनू ने घर जाकर कुमरपाल को जगाया, लेकिन वह नहीं उठे। इसके बाद वह कुमर पाल को लेकर जिला अस्पताल आया, जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर जमुनापार थाना प्रभारी अजय किशोर पुलिस बल के साथ घर पहुंचे। फोरेसिंक टीम को बुलाया गया। टीम ने कढ़ी-चावल के सैंपल लिए और जांच के लिए भेज दिया।
फाेरेंसिक टीम ने खाने के भरे नमूने
थाना प्रभारी ने बताया कि फोरेंसिक टीम को कढ़ी-चावल में कुछ नहीं मिला है। रात को कढ़ी चावल खाने के बाद सभी ने छाछ पी है। प्रथमदृष्टया प्रतीत हो रहा है कि फूड प्वाइजनिंग से कुमर पाल की मृत्यु हुई है, जबकि उनकी पत्नी, बेटा और बेटी की तबीयत बिगड़ गई। इधर बीडीओ अभिमन्यु सेठ ने बतया कि पत्र वाहक कुमरपाल का दिसंबर में रिटायरमेंट था।
भतीजे ने चावल कम खाया, उसके दर्द हुआ कम
भतीजे सोनू ने बताया कि रात में सभी ने एक साथ खाना खाया था। उसने चावल कम खाया था। सुबह उसे हल्का सा दर्द का अहसास हुआ था, लेकिन थोड़ी देर में वह ठीक हो गया। भतीजे ने बताया कि चावल अधिक खाने से परिवार को फूड प्वाइजनिंग हुआ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।