Mathura News: पुलिस उत्पीड़न से त्रस्त श्रद्धालु ने सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास, बोला- नहीं आएं वृंदावन
वृंदावन के मंदिरों में श्रद्धालुओं के साथ पुलिस की अभद्रता का मामला सामने आया है। एक श्रद्धालु ने आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मी मोबाइल पर व्यस्त रहते हैं और व्यवस्था में सुधार की शिकायत पर श्रद्धालुओं को पीटते हैं। इसके अलावा मंदिरों में वीआईपी दर्शन के नाम पर रुपये लिए जाते हैं। श्रद्धालु ने लोगों से अपील की है कि वृंदावन में परिवार के साथ दर्शन करने नहीं आएं।

जागरण संवाददाता, वृंदावन। वृंदावन के मंदिरों में भीड़ नियंत्रण और व्यवस्था संभालने के बजाय पुलिसकर्मी मोबाइल में व्यस्त रहते हैं। जब कोई श्रद्धालु उनसे व्यवस्था में सुधार को कहे तो वह उसे चोरों की तरह परिवार के सामने पीटते हैं। मंदिरों में वीआइपी दर्शन कराने के नाम पर रुपये लिए जाते हैं। श्रद्धालुओं से अपील है कि वृंदावन में परिवार के साथ दर्शन करने नहीं आना। पीड़ा सुनाते हुए रो रहे श्रद्धालु का इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
श्रद्धालु कहता है कि नव संवत्सर (तीस मार्च) पर सुबह मंदिर में परिवार के साथ दर्शन करने आया था। बांकेबिहारी मंदिर में एक महिला श्रद्धालु की हालत बिगड़ी। उसे बचाने का जतन किया। फिर कहा कि बांकेबिहारी व अन्य मंदिरों में वीआइपी दर्शन के नाम पर रुपये लिए जाते हैं।
ठाकुर राधावल्लभ मंदिर में सुबह 10:30 बजे गेट पर कुर्सी पर बैठे चार पुलिसकर्मी मोबाइल पर रील देख रहे थे। एक महिला पुलिसकर्मी ने हेडफोन लगा रखा था। जब उन्होंने व्यवस्था पर ध्यान न देने को लेकर शिकायत की तो उसे पकड़ लिया। एकांत में ले जाकर जमकर पीटा। उसने लोगों से परिवार के साथ वृंदावन न आने की अपील की।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। जागरण
इसे भी पढे़ं- बिहार में अपहरण की रिपोर्ट, किशोरी मिली मथुरा में, कहा- घूमने आई थी; असल सच्चाई जान पुलिस के भी उड़े होश
उसने कहा कि पुलिस कभी भी उनके साथ अभद्रता कर सकती है। श्रद्धालु ने 3.40 मिनट के वीडियो में बताया उसने पुलिस की ज्यादती की शिकायत सीएम व डीजीपी से की है। उसे चोट भी लगी है।
सीओ सदर संदीप कुमार ने बताया कि झगड़ा होने पर वह भी मौके पर पहुंचे थे। श्रद्धालु वहां से चला गया था। उसने जाने के बाद वीडियो प्रसारित किया है। इसकी जांच की जा रही है।
इसे भी पढे़ं- Mathura News: पुलिस की 6 दिन किरकिरी के बाद कोसीकलां थाना प्रभारी को हटाया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।