Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में अपहरण की रिपोर्ट, किशोरी मिली मथुरा में, कहा- घूमने आई थी; असल सच्चाई जान पुलिस के भी उड़े होश

    Updated: Thu, 03 Apr 2025 08:00 PM (IST)

    मथुरा जीआरपी (Mathura GRP) ने बिहार के सेवानिवृत्त डीजीपी की अपहृत भतीजी को बरामद कर लिया है। किशोरी को बाल कल्याण समिति ने बिहार पुलिस के संरक्षण में सौंप दिया है। किशोरी के पिता ने अपहरण की रिपोर्ट में किशोरी द्वारा घर से ढाई लाख रुपये के आभूषण और 20 हजार रुपये नकदी ले जाने का जिक्र किया है। हालांकि किशोरी ने इस बात से इनकार किया है।

    Hero Image
    बिहार के सेवानिवृत्त डीजीपी की अपहृत भतीजी मथुरा से बरामद। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, मथुरा। बिहार के एक सेवानिवृत्त डीजीपी की अपहृत हुई किशोरी को जीआरपी ने बरामद कर लिया। जीआरपी की सूचना पर बिहार पुलिस के साथ किशोरी के स्वजन उसको लेने जंक्शन पहुंचे। बाल कल्याण समिति ने किशोरी को बिहार पुलिस के संरक्षण में दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार पुलिस के सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी के परिवार से जुड़ा मामला होने के कारण बिहार पुलिस पर किशोरी की बरामदगी का दबाव था।

    किशोरी को थाने लाकर की गई पूछताछ

    जीआरपी थाना प्रभारी यादराम सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह गेट नंबर दो के समीप एक 15 वर्षीय किशोरी गुमसुम हालत में संदिग्धावस्था में बैठी दिखाई दी थी। महिला सिपाही राबिया फातिमा को किशोरी से बात की तो उसने इधर-उधर की बात कर गुमराह करने का प्रयास किया। किशोरी को थाने लाकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह बिहार के जिला बक्सर की रहने वाली है।

    परिवार के सदस्यों के मोबाइल नंबर लिए। स्वजन से बात की तो पता चला कि किशोरी 26 मार्च से लापता थी। एक अप्रैल को बक्सर के इटाई थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। गुरुवार को इटाई थाने के उपनिरीक्षक अजय कुमार पांडेय, सहायक उप निरीक्षक, महिला सिपाही के साथ स्वजन किशोरी को लेने के लिए पहुंचे।

    बिहार पुलिस के संरक्षण में दिया गया

    जीआरपी ने किशोरी को बाल कल्याण समिति अध्यक्ष राजेश दीक्षित के समक्ष पेश किया, जहां से अध्यक्ष ने किशोरी को बिहार पुलिस के संरक्षण में दे दिया। इटाई थाने के उप निरीक्षक अजय पांडे ने बताया कि किशोरी का बिहार पुलिस के पूर्व अधिकारी के परिवार से ताल्लुक रखने के कारण उनकी बरामदगी का दबाव था। गनीमत रही कि मथुरा जीआरपी ने उसे बरामद कर लिया।

    घर से जेवरात व नकदी लेकर निकली थी किशोरी

    किशोरी के लापता होने पर पिता ने अपहरण की रिपोर्ट में किशोरी द्वारा घर से ढाई लाख रुपये के आभूषण और 20 हजार रुपये नकदी ले जाने का जिक्र किया है। गांव के दो नामजद युवकों पर अपहरण करने की आशंका भी जताई है। किशोरी ने घर से आभूषण और नकदी लेकर आने से इनकार किया। उसने बताया कि वह अकेले ही घर से निकली थी। गांव के पास के एटीएम से पांच हजार रुपये निकाले थे। इसके बाद वह मथुरा घूमने के लिए ट्रेन से आ गई।

    comedy show banner
    comedy show banner