Mathura News: पुलिस की 6 दिन किरकिरी के बाद कोसीकलां थाना प्रभारी को हटाया
कोसीकलां थाना प्रभारी को पुलिसकर्मियों द्वारा उत्पात मचाने के मामले को दबाने के कारण हटा दिया गया है। एसएसपी की गोपनीय जांच में सच्चाई सामने आने के बाद तीन पुलिसकर्मी पहले ही लाइन हाजिर किए जा चुके हैं। इस मामले में पुलिसकर्मियों ने कई लोगों को पीटा था और घरों में तोड़फोड़ की थी। दैनिक जागरण ने इस घटना को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

जागरण संवाददाता, मथुरा। पुलिस की छह दिन किरकिरी कराने के बाद कोसीकलां थाना प्रभारी को आखिरकार हटा दिया गया। उन्हें अब शहर कोतवाली में एसएसआइ बनाया गया है। पुलिसकर्मियों द्वारा उत्पात मचाने के मामले को उन्होंने दबाने का काम किया था, लेकिन एसएसपी की गोपनीय जांच में सच्चाई में आ गई। इस मामले में तीन पुलिसकर्मी पूर्व में ही लाइन हाजिर हो चुके हैं।
कोसीकलां के निकासा मुहल्ले में 27 मार्च को थाना प्रभारी के हमराह सिपाही निखिलेश कुमार, अमित कुमार और अभिषेक सिवाच की प्राइवेट कार बैक करते समय ई-रिक्शा से टकरा गई थी। पुलिसकर्मियों ने कई लोगों को दौड़ा कर पीटा था।
थाना प्रभारी अजित कुमार ने दोषी पुलिसकर्मियों के मामले को दबाया और 24 नामजद व 12 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। एसएसपी शैलेश कुमार ने गोपनीय जांच कराई। इसमें तीनों पुलिसकर्मी दोषी पाए जाने पर लाइन हाजिर कर दिया।
इसी मामले में मंगलवार रात साढ़े 12 बजे एक दर्जन पुलिसकर्मियों ने राठौर नगर और कांशीराम आवासीय कालोनी के पास बने तीन घरों में डेढ़ घंटे तक दबिश दी। यहां सो रहीं महिलाओं और बच्चों के साथ मारपीट की थी। घरों में रखा सामान व बाइकें क्षतिग्रस्त कर दी गई थीं।
आरोप है कि घरों में रखे ढाई लाख रुपये पुलिसकर्मी अलमारी तोड़कर अपने साथ ले गए। वर्दी में ‘पुलिस के गुंडों’ द्वारा मचाए गए उत्पात की खबर को दैनिक जागरण ने गुरुवार के अंक में ‘दबिश के नाम पर पुलिस का उत्पात, घरों में मची चीख पुकार’ शीर्षक से खबर प्रमुखता से प्रकाशित की।
छह दिन तक पुलिस की किरकिरी के बाद एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने कोसीकलां थाना प्रभारी अजीत सिंह को हटा दिया। उनको शहर कोतवाली में वरिष्ठ उप निरीक्षक के पद पर तैनात किया है। वहीं बरसाना थाना प्रभारी अरविंद कुमार निर्वाल को कोसीकलां थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया है। इस प्रकरण में तीनों दोषी पुलिसकर्मियों को पूर्व में ही लाइन हाजिर किया जा चुका है। एसएसपी की इस कार्रवाई से लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।
रवि को नौहझील, प्रशांत कपिल को वृंदावन प्रभारी बनाया
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने स्वाट टीम समेत जिले के 11 थानों के प्रभारियों को भी इधर-उधर किया है। कई उपनिरीक्षकों को नई जिम्मेदारी दी है।
निरीक्षकों में बरसाना से अरविंद कुमार निर्वाल को कोसीकलां, आपरेशन जागृति सेल प्रभारी राजकमल सिंह को थाना बरसाना, रिवार्डी टीम प्रभारी प्रशांत कपिल को वृंदावन, वृंदावन प्रभारी रवि त्यागी को नौहझील, नौहझील प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह को बलदेव, मीडिया प्रभारी आइजीआरएस सेल प्रवीण कुमार सिंह को थाना मगोर्रा, निरीक्षक रवि भूषण को आपरेशन जागृति सेल प्रभारी, सुरीर प्रभारी संजीवकांत मिश्र को अपराध शाखा और बलदेव प्रभारी त्रिलोकी सिंह को पर्यटन थाना प्रभारी लगाया है।
इसी प्रकार अपराध शाखा से उपनिरीक्षक अजय वर्मा को रिफाइनरी थानाध्यक्ष, स्वाट टीम प्रभारी अभय शर्मा को सुरीर थानाध्यक्ष और रिफाइनरी थानाध्यक्ष को सोनू कुमार को स्वाट टीम प्रभारी लगाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।