Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mathura News: रूसी महिला के फ्लैट पर फर्जीवाड़े से कब्जे की साजिश, पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 11:39 AM (IST)

    वृंदावन में रशियन बिल्डिंग के फ्लैट को फर्जी दस्तावेजों से हड़पने की साजिश का मामला सामने आया है। एक रूसी महिला ने न्यायालय के आदेश पर पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपियों पर फर्जी कागजात बनाकर फ्लैट हथियाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए फाइल फोटो का प्रयोग किया गया है।

    संवाद सहयोगी, जागरण, वृंदावन। रशियन बिल्डिंग में फर्जी दस्तावेज तैयार कर गोपाल भवन एवं रशियन बिल्डिंग के फ्लैटों को हथियाने पांच नामजद सहित कई अन्य लोगों द्वारा हथियाने का षड्यंत्र और जान से मारने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। मूलरूप से रूस की रहने वाली महिला ने न्यायालय के आदेश पर एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कालीदह क्षेत्र स्थित गोपाल धाम आश्रम निवासी मूलरूप से रूस की रहने वाली नतालिया क्रिवोनोसोवा ने न्यायालय के आदेश पर एक और एफआईआर कोतवाली में दर्ज कराई है।

    आरोपी अभी भी दे रहे जान से मारने की धमकी

    शिकायतकर्ता ने गोपाल धाम आश्रम निवासी विक्टोरिया कालू गिना, पूजा सिंह, कुशलपाल, लीलिया कोरागिना, एनआरआइ ग्रीन निवासी म्याग कोव अलैक्जेंडर पर आरोप लगाया है कि इन्होंने मिलकर फर्जी कागजात तैयार कर गोपाल आश्रम और रशियन बिल्डिंग के फ्लैट्स को नाजायज रूप से अपना बताकर हथियाने का षड्यंत्र किया। इसकी जानकारी होने पर कोतवाली में पूर्व में एफआईआर दर्ज कराई। लेकिन, आरोपी अभी भी लगातार उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

    मेल से दे रहे धमकियां

    यह धमकियां एसएमएस, ईमेल के जरिए दी जा रही है। इसके रिकार्ड शिकायतकर्ता के पास उपलब्ध हैं। पीड़िता ने नामजदों पर आरोप लगाया है कि पति की बदनामी व बिल्डिंग में रहने वाले कृष्ण भक्तों को भी जान माल का नुकसान पहुंचाने को कई बार कोशिश की गई हैं।

    कोतवाली प्रभारी प्रशांत कपिल ने बताया न्यायालय के आदेश पर पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।

    ये भी पढ़ेंः हरिद्वार टनल पर चट्टान गिरने से रेल ट्रैक बंद: 21 ट्रेन रद्द, 15 घंटे से संचालन ठप; मुरादाबाद स्टेशन पर यात्री परेशान

    ये भी पढ़ेंः Badaun Flood Alert: गंगा-रामगंगा खतरे के निशान के पार! संभावित बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन की एडवाइजरी जारी