Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP पुलिस भर्ती: टॉयलेट में गूगल से आंसर देख रही थी! सेनेटरी पैड में मोबाइल छिपाकर केंद्र के अंदर पहुंची अभ्यर्थी

    Updated: Sun, 25 Aug 2024 11:16 AM (IST)

    UP Police Recruitment Exam Update News पुलिसभर्ती परीक्षा में सख्ती के बाद नकल करने वाले पकड़े जा रहे हैं। मथुरा में 21 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यह ...और पढ़ें

    Hero Image
    Mathura News: खबर में सांकेतिक तस्वीर का उपयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, मथुरा। UP Police Exam: पुलिस भर्ती परीक्षा में दूसरे दिन एक महिला सॉल्वर व एक छात्रा अनुचित साधन के साथ पकड़ी गई। दोनों को पुलिस के सिपुर्द किया गया है। आगरा की एक छात्रा सेनेटरी पैड में मोबाइल छिपाकर केंद्र के अंदर ले गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी तरह आगरा की एक युवती अपनी बहन के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ी गई। बायोमेट्रिक हाजिरी में मिस मैच पर उसे हिरासत में लेकर पुलिस के सिपुर्द किया गया है। दोनों मामले में पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई थी। दोनों पाली में 4320 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

    मथुरा में 21 केंद्रों पर आयोजित हो रही है। दूसरे दिन शनिवार को 16,898 में से 12,672 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। पहली पाली में 8449 में से 6299 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। 2197 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। सुबह की पाली की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। दूसरी पाली में 8449 अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठना था। 6373 अभ्यर्थी ही शामिल हुए। इस पाली में 2123 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

    पुलिस अधिकारियों ने किया केंद्रों का निरीक्षण

    एसपी सिटी डा. अरविंद कुमार सिंह, एडीएम विजय शंकर दूबे समेत अनेक अधिकारी दिनभर केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। दूसरी पाली में अनार देवी खंडेलवाल महिला पॉलिटेक्निक केंद्र पर आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बुढ़ाना निवासी महिला अभ्यर्थी की बायोमेट्रिक हाजिरी मिसमैच हुई। बार-बार मिसमैच होने पर शक के आधार पर कर्मचारियों ने उससे पूछताछ की। पता चला कि वह अपनी बहन के स्थान पर परीक्षा देने आई थी। उसे थाना गोविंद नगर पुलिस के सिपुर्द कर दिया गया।

    ये भी पढ़ेंः Etah News: बड़ा घर और उसमें थार...सपना पूरा करने जयपुर पहुंच गईं कक्षा सात की तीन छात्राएं, युवक ने दिखाई सूझबूझ

    ये भी पढ़ेंः Krishna Janmashtami 2024: आज आ रहे सीएम योगी आदित्यनाथ, मथुरा में यातायात व्यवस्था में बदलाव

    टॉयलेट का बहाना कर गई छात्रा पर निकला मोबाइल

    दूसरा मामला आरसीए परीक्षा केंद्र का है। यहां आगरा के कागारौल थाना क्षेत्र अंतर्गत गहर्रा कलां निवासी एक छात्रा अपने कक्ष में परीक्षा दे रही थी। कुछ देर बाद वह टायलेट का बहाना कर चली गई। काफी देर तक न आने पर कक्ष निरीक्षक को शक हुआ। बाद में उसके लौटने पर तलाशी ली तो उसके पास मोबाइल बरामद हुआ। बताते हैं वह मोबाइल को लेकर केंद्र में नकल करने के उद्देश्य से ले गई थी।

    टॉयलेट कक्ष में गूगल पर वह प्रश्नों के उत्तर देख रही थी। कक्ष निरीक्षक ने छात्रा को गोविंद नगर थाना पुलिस के सिपुर्द कर दिया है।

    एसपी सिटी डा. अरविंद कुमार ने बताया, एक महिला सॉल्वर व एक छात्रा को अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया है। थाना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।