Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Krishna Janmashtami 2024: आज आ रहे सीएम योगी आदित्यनाथ, मथुरा में यातायात व्यवस्था में बदलाव

    Updated: Sun, 25 Aug 2024 09:00 AM (IST)

    मुख्यमंत्री डैंपियर नगर स्थित करीब 19 करोड़ से अधिक लागत से बने पांचजन्य प्रेक्षागृह का शुभारंभ भी करेंगे। भगवान श्रीकृष्ण के 5251 वे जन्मोत्सव समारोह ...और पढ़ें

    Hero Image
    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर मथुरा आएंगे। फाइल फाेटो।

    जागरण संवाददाता, मथुरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री करीब एक हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे। इसमें बरसाना राधारानी रोप वे और यमुना में क्रूज का उद्घाटन भी शामिल हैं। इस कारण रविवार को यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लक्ष्मीनगर चौराहा से सभी प्रकार के भारी व व्यावसायिक वाहन टैंक चौराहा की ओर प्रतिबंधित रहेंगे। ये वाहन गोकुल बैराज होते हुए जाएंगे। थाना हाईवे कट से धौली प्याऊ की ओर सभी प्रकार के भारी व व्यावसायिक वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। गोवर्धन चौराहा, मंडी चौराहा से सभी प्रकार के भारी वाहन व व्यावसायिक वाहन प्रतिबंधित रहेंगी। रोडवेज बस मालगोदाम रेलवे की खाली भूमि तक आएंगी।

    सदर रामलीला मैदान से एनसीसी तिराहे की ओर सभी ऑटो, ई-रिक्शा, ट्रैक्टर वीआईपी आगमन के समय प्रतिबंधित रहेंगे। स्टेट बैंक चौराहा से मछली फाटक पुल की ओर सभी प्रकार के वाहन वीवीआइपी मूवमेंट के समय प्रतिबंधित रहेंगे। क्वालिटी तिराहा से महाराणा प्रताप चौक, गोल चक्कर डैंपियर नगर की तरफ वीआइपी मूवमेंट के दौरान सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंंगे।

    यह रहेंगे पार्किंग स्थल

    पाञ्जन्य प्रेक्षागृह पार्किंग में वीवीआइपी की फ्लीट पार्क की जाएगी। वीआईपी, संतजन, नेताओं के वाहन वाहन मल्टीलेवल पार्किंग, विकास बाजार में पार्क कराए जाएंगे। जिन लोगों को पास जारी किए गए हैं, उनके वाहन मंगल बाजार मैदान पाञ्जन्य प्रेक्षागृह के बराबर में पार्क कराए जाएंगे।

    ये भी पढ़ेंः Weather Update UP: कानपुर-वाराणसी में गरज-चमक के साथ बारिश, यूपी में कैसा है मौसम का हाल, देखें अपडेट

    ये भी पढ़ेंः Etah News: बड़ा घर और उसमें थार...सपना पूरा करने जयपुर पहुंच गईं कक्षा सात की तीन छात्राएं, युवक ने दिखाई सूझबूझ

    सुरक्षा व्यवस्था सख्त

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आज शाम जनपद आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था सख्त की है। शहर में जगह-जगह बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स लगाया जाएगा। शनिवार शाम पांचजंय प्रेक्षा ग्रह में डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह एवं एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए अधिकारियों के साथ ब्रीफिंग की। डीएम ने कहा, सभी अधिकारी अपनी ड्यूटी को पूरी ईमानदारी के साथ अंजाम दें।

    एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्यूटी में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। इधर, जन्माष्टमी को लेकर रेलवे जंक्शन पर भी आरपीएफ-जीआरपी मुस्तैद की गई है। सभी को निर्देश दिए हैं कि वे श्रद्धालुओं की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखें।