Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Holi 2025: होली के लिए ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर प्रबंधन की गाइड लाइन जारी, रंगभरनी एकादशी पर इन चीजों पर लगा बैन

    Banke Bihari Mandir Holi 2025 बांके बिहारी मंदिर में रंगभरनी एकादशी पर होली खेली जाएगी लेकिन इस बार कुछ पाबंदियां भी रहेंगी। श्रद्धालुओं को सीधे तौर पर ठाकुरजी पर गुलाल और रंग उड़ाने की इजाजत नहीं होगी। मिलावटी रंगों का इस्तेमाल भी पूरी तरह से वर्जित रहेगा। मंदिर प्रबंधन ने बुजुर्गों बीमारों दिव्यांगों और छोटे बच्चों को भीड़ में लाने से बचने की अपील की है।

    By Vipin Parashar Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 02 Mar 2025 10:48 AM (IST)
    Hero Image
    Banke Bihari Mandir: ठाकुर बांकेबिहारी की सांकेतिक तस्वीर।

    संवाद सहयोगी, जागरण, वृंंदावन। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में रंगभरनी एकादशी दस मार्च से रंगों की होली खेली जाएगी। ठाकुरजी इस दिन जगमोहन में बैठ भक्तों संग होली खेलना शुरू करेंगे। ऐेसे में मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को गुलाल व रंग सीधे तौर पर ठाकुरजी की ओर उड़ाने पर पाबंदी रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदिर प्रबंधन ने गाइड लाइन जारी कर श्रद्धालुओं से होली पर मिलावटी रंग का उपयोग न करने, उपद्रव से बचने के साथ ठाकुरजी पर रंग व गुलाल उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया है। प्रबंधन ने होली पर अस्थमा अथवा रंगों से परहेज करने वाले श्रद्धालुओं से न आने की अपील भी की है। होली पर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बुजुर्ग, बीमार, दिव्यांग व छोटे बच्चों को लाने से परहेज करने की अपील श्रद्धालुओं से की है।

    गोस्वामियों को ही दें रंग, प्रसाद और माला

    ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर प्रबंधन ने शनिवार को जारी गाइड लाइन में कहा है रंगभरनी एकादशी से मंदिर में भक्तों पर ठाकुरजी का प्रसादी रंग डाला जाएगा। ऐसे में श्रद्धालु ठाकुरजी पर रंग न फेकें। रंग, प्रसाद, माला आदि गोस्वामियों को ही दें। मंदिर में मिलावटी रंगों का उपयोग पूरी तरह वर्जित होगा। जो लोगों के स्वास्थ को खराब करेगा। होली में किसी तरह का उपद्रव अथवा हुड़दंग न करने की अपील मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से की है।

    बीमार, बुजुर्ग, दिव्यांग और छोटे बच्चों को भीड़ में लाने से बचें श्रद्धालु

    मंदिर आने और निकास के के लिए प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट व्यवस्था का पालन करने के साथ बुजुर्ग, बीमार, दिव्यांग व छोटे बच्चों को मंदिर की भीड़ में लाने से परहेज रखने की अपील श्रद्धालुओं से की है। मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से कहा है जूताघरों पर ही श्रद्धालु अपने जूते व सामान रखकर आगे बढ़ें। जेबकतरों से सावधान रहने व बुजुर्ग व बच्चों की जेब में फोन नंबर व स्वजनों का नाम, पता की पर्ची रखने की अपील की है। श्रद्धालु किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तुओं व स्वजनों से बिछुड़ने पर मंदिर द्वारा स्थापित खोयापाया केंद्र पर संपर्क स्थापित करने की अपील की है।

    ये भी पढ़ेंः सॉरी मानव, मैने बहुत झूठ बोले, डरती थी कि शादी टूट न जाए... TCS के रिक्रूट मैनेजर की आत्महत्या में नया मोड़ आया

    ये भी पढ़ेंः Agra Accident: तीन सड़क हादसों में नव दंपती समेत 11 की मौत, कई परिवारों की छींन लीं खुशियां

    सेल्फी लेने से बचें श्रद्धालु

    मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से होली की भीड़ के बीच मोबाइल से सेल्फी न लेने की अपील की है तथा मंदिर में दर्शन के दौरान मार्ग अवरुद्ध न करने की भी अपील की है। जिससे भीड़ के दबाव से श्रद्धालुओं को बचाया जा सके और व्यवस्था में खलल उत्पन्न न हो।