Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra Accident: तीन सड़क हादसों में नव दंपती समेत 11 की मौत, कई परिवारों की छींन लीं खुशियां

    Updated: Sun, 02 Mar 2025 08:30 AM (IST)

    Agra Accident एक के बाद एक तीन सड़क हादसों में 11 लोगों की जान चली गई। सुबह यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि दोपहर में फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में एक नवविवाहित दंपती की जान चली गई। रात में आगरा-कागारौल रोड पर बाइकों की टक्कर में पांच युवकों की मौत हो गई। इन हादसों ने कई परिवारों को गम में डुबो दिया है।

    Hero Image
    Agra Accident News: आगरा में हुए सड़क हादसे में गई दंपती की जान। फाइल

    जागरण संवाददाता, आगरा। Agra Accident News: शनिवार को सड़कें हादसों से लाल हो गईं। सुबह यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसे में चार की मौत से दिन की शुरूआत हुई। दोपहर में फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में नव विवाहित दंपती की जान चली गई।इसके बाद रात में आगरा-कागारौल रोड पर बाइकों की टक्कर में पांच की मृत्यु हो गई।तीन हादसों में 11 लोगों की मृत्यु से कई परिवार गम में डूब गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहला हादसा एक्सप्रेसवे पर हुआ, चार की मौत

    पहला हादसा शनिवार सुबह 5.30 बजे फतेहाबाद क्षेत्र में लखनऊ एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 27 पर हुआ।महाकुंभ से स्नान और वाराणसी से दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं की स्लीपर कोच बस सामने चल रहे ट्रक से टकरा गई। यहां हादसे में चार की मृत्यु हो गई। इनमें से एक-एक श्रद्धालु मीरजापुर और आगरा व दो श्रद्धालु जोधपुर के थे। वहीं 23 श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने बस से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया।सभी की हालत खतरे से बाहर है।

    राधा की फाइल फोटो।

    फतेहपुर सीकरी में हुए हादसे में दंपती की मौत

    फतेहपुर सीकरी कागरौल मार्ग पर दोपहर एक बजे दूसरा हादसा हुआ। राजस्थान के बयाना में खड़ली गरासिया गांव में रहने वाले नरेंद्र नवविवाहित पत्नी राधा को इंटरमीडिएट की परीक्षा दिलाने बाइक से ले जा रहे थे। कागारौल रोड पर सामने से आ रही बाइक से टक्कर के बाद वे पत्नी के साथ रोड पर गिर पड़े। वे उठ पाते, उससे पहले ही पीछे से आई कार ने उन्हें रौंद दिया। नरेंद्र की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि पत्नी की अस्पताल में उचार के दौरान सांसें थम गईं।

    नव दंपती का फाइल फोटो।

    18 फरवरी को हुई थी शादी

    दंपती की 18 फरवरी को ही शादी हुई थी। परिवार के लोग वहां पहुंच गए। हाल ही में परिवार में शादी के बाद खुशियां आई थीं। हादसे ने एक पल में खुशियां छीन लीं।

    ये भी पढ़ेंः UP Board Exam 2025: बड़ी लापरवाही आई सामने, हाईस्कूल गणित का पेपर विभागीय वाट्सएप ग्रुप पर वायरल

    तीसरे हादसे में पांच युवकों की मौत

    तीसरा हादसा रात 10.15 बजे कागारौल क्षेत्र में नगला मीरा के पास हुआ। यहां आमने-सामने से दो बाइक टकरा गईं। एक बाइक पर चार व दूसरी बाइक पर दो युवक थे। हादसे में पांच युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि छठवें को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतकों में चार सैंया क्षेत्र के रहने वाले थे और एक किरावली का रहने वाला था। जानकारी होते ही स्वजन देर रात एसएन इमरजेंसी पर पहुंच गए। रो-रोकर स्वजन का बुरा हाल हो गया।

    ये भी पढ़ेंः कासगंज में घर में घुसकर छोटी की हत्या, बड़ी बहन को उठाकर ले गए युवक... मां-बाप का बुरा हाल