कासगंज में घर में घुसकर छोटी की हत्या, बड़ी बहन को उठाकर ले गए युवक... मां-बाप का बुरा हाल
Kasganj News कसगंज के नगला हंसी जाटवान गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक वंचित जाति के परिवार की दो बेटियों में से एक का शव घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला जबकि दूसरी बेटी लापता है। परिजनों का आरोप है कि गांव के ही कुछ युवक उनकी बड़ी बेटी को अगवा कर ले गए और छोटी बेटी की हत्या कर दी।

जागरण संवाददाता, कासगंज। सिकंदरपुर वैश्य के गांव नगला हंसी जाटवान में दलित परिवार शनिवार सुबह खेत पर गया था। घर लौटा तो एक बेटी गायब थी और दूसरी का शव फांसी पर लटका हुआ था। स्वजन का आरोप है कि गांव के ही आठ लोगों उनके घर से बड़ी बेटी को अगवा कर ले जा रहे थे। छोटी बेटी ने विरोध किया तो उसकी हत्या का बड़ी बेटी को ले गए।
सूचना पर एएसपी, एडीएम, सीओ पटियाली और थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस को आरोपितों की लोकेशन सोरों में मिली है।
गांव नगला हंसी जाटवान निवासी भगवान सिंह की पांच बेटियां हैं। बड़ी बेटी पूजा का विवाह हो गया है। दूसरे नंबर की बेटी 18 वर्षीय निशा है। तीसरे नंबर की 15 वर्षीय बेटी मनीषा लापता बनी हुई है, चौथे नंबर की 12 वर्षीय बेटी संगम की हत्या कर दी गई, जबकि पांचवे नंबर की आठ वर्षीय बेटी मुस्कान है।
भगवान सिंह वंचित जाति से आते हैं। पूजा का विवाह हो चुका है। शनिवार का सुबह वह और उनकी पत्नी गीता देवी ओलावृष्टि होने के कारण खेत में तंबाकू की फसल देखने गए थे। उनके खेत घर से चार किलोमीटर दूर है। घर में संगम और मनीषा को छोड़ गए थे। बाकी दो बेटी स्कूल पढ़ने गईं थी। दोपहर 12 बजे लौटे तो संगम का शव फंदे पर लटका था। जबकि उनकी बड़ी बेटी मनीषा गायब थी।
गांव में पिता ने की तलाश
घटना की जानकारी गांव में फैलते ही सनसनी फैल गई। लोग जमा हाेने लगे। लापता बेटी की पिता ने तलाश शुरू कर दी। बताया गया कि गांव के ही दो युवक उसको अगवा करके ले गए हैं। घटना की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। जानकारी पर एडीएम राकेश पटेल, एएसपी राजेश भारती, क्षेत्राधिकारी पटियाली आरके पांडेय मौके पर पहुुंच गए।
मां को सांत्वना देतीं एसपी अंकिता शर्मा।
गांव के युवकों पर लगाए आरोप
मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि गांव के ही बबलू्र नेत्रपाल, राजभान, अंकित, राजाराम, सत्यवीर, दयाराम, रामबाबू सुबह उनके घर आए और उनकी पुत्री मनीषा को अगवा कर ले जाने लगे। बेटी संगम ने उनका विरोध किया तो उसकी हत्या कर शव को फांसी दिखाने के लिए चुन्नी से बांध दिया। इसके बाद मनीषा को अगवा कर ले गए। पुलिस ने मामले की आरोपितों की तलाश शुरू कर दी। दो लोगों को हिरासत में लिया।
बताया जाता है कि मनीषा को ले जाने वालों की लाेकेशन सोरों में आ रही है। मौके पर पहुंच फारेंसिक टीम ने फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के साथ साक्ष्यों को एकत्रित किया।
चार दिन पहले भी उठाया था मनीषा को
भगवान सिंह ने बताया कि चार दिन पहले भी गांव के दो युवक मनीषा को उठाकर ले गए थे। चार दिनों तक अपने साथ रखा। गांव के लोगों ने चौथे से लड़की को पंचायत के बाद वापस करा दिया था। उस समय पंचायत करने वाले युवको ने कहा था कि अब इस तरह की कोई घटना नहीं होगी। बाद में दो दिन बाद दोनों युवको ने मनीषा को घर से उठा ले जाने की धमकी दी थी और शनिवार को बेटी को उठाकर ले गए और छोटी बेटी की हत्या कर दी।
छोटी बेटी ने आत्महत्या की है। जबकि बड़ी बेटी गांव के युवक के साथ गई है। वे खुद मृतका के परिवार से मिली हैं। उनसे किसी हत्या और अपहरण की बात नहीं कही। मृतका के स्वजन अगर हत्या और अपहरण की तहरीर देंगे तो उस पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। अंकिता शर्मा, एसपी कासगंज
भीम आर्मी पाटी ने मदद का दिया भरोसा
दलित बेटी की हत्या और एक लापता होने की खबर मिलने के बाद भीम आर्मी पार्टी के जिलाध्यक्ष विशाल कुमार गांव नगला हंसी में पहुंचे। जहां परिजनों से मुलाकात कर स्वजन को मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहाकि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए उनके साथ खड़े हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।