Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सॉरी मानव, मैंने बहुत झूठ बोले, डरती थी कि शादी टूट न जाए... TCS के रिक्रूट मैनेजर की आत्महत्या में नया मोड़ आया

    Updated: Sun, 02 Mar 2025 07:26 AM (IST)

    Agra News टीसीएस के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा की आत्महत्या के मामले में नया मोड़ आया है। मानव की पत्नी निकिता का एक पुराना वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपनी गलती स्वीकार करते हुए अपने पुराने संबंधों की बात भी कह रही है। निकिता ने कहा है कि उसने झूठ बोला क्योंकि वह नहीं चाहती थी कि उनकी शादी टूट जाए।

    Hero Image
    Agra News: मानव शर्मा की पत्नी है निकिता शर्मा।

    जागरण संवाददाता, आगरा। टीसीएस के रिक्रूट मैनेजर मानव शर्मा की आत्महत्या मामले में शुक्रवार को पत्नी निकिता के वीडियो के बाद शनिवार को मानव की बहन आकांक्षा ने पलटवार किया। निकिता का एक पुराना वीडियो जारी किया।

    वीडियो में निकिता अपनी गलती स्वीकारते हुए अपने पुराने संबंधों की बात भी कह रही है। इस वीडियो में निकिता ने कहा है मुझे पता है कि मैंने बहुत सारे झूठ बोले हैं, सिर्फ इसलिए कि कहीं हमारी शादी न टूट जाए। इतना होने के बाद भी मानव ने कभी हाथ नहीं उठाया, मैं उसे बहुत प्यार करती हूं। गलती के बदले वह मुझे जो भी सजा देगा, मुझे मंजूर होगी। मैंने गलती की है बहुत बड़ी, लेकिन वह मेरा अतीत था। आइ एम सारी मानव...मैं गलत थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    30 जनवरी 2024 में की थी शादी

    टीसीएस के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा और निकिता की शादी 30 जनवरी 2024 को हुई थी। डिफेंस कालेानी सदर के रहने वाले मानव शर्मा ने 24 फरवरी को आत्महत्या कर ली थी। दो दिन बाद स्वजन को मानव के मोबाइल से आत्महत्या से पूर्व का वीडियो मिला। इसमें अपनी मृत्यु का जिम्मेदार पत्नी निकिता के दूसरे से प्रेम संबंधों का आरोप लगाते हुए ठहराया था।

    मानव शर्मा की फाइल फोटो।

    मानव के पिता ने दर्ज कराया है मुकदमा

    मामले में मानव के पिता नरेंद्र शर्मा ने सदर थाने में 27 फरवरी को निकिता, उसके माता-पिता व दो बहनों के विरुद्ध बेटे को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने की धारा में मुकदमा दर्ज कराया है। निकिता ने अगले दिन अपना पक्ष रखते हुए वीडियो प्रसारित किया था। मानव पर मारपीट और उत्पीड़न का आरोप लगाया था।

    इसी साल लगा था मानव और निकिता के बीच विवाद का पता

    मानव की बहन आकांक्षा ने बताया कि भाई सब कुछ भुलाकर नया जीवन जीना चाहता था। उन्हें जनवरी 2025 में निकिता और मानव के बीच विवाद का पता चला था। मानव को लगा था कि निकिता के साथ उसके जानने वाले ने गलत किया है। इसमें निकिता की गलती नहीं है, इसलिए उसे माफ कर दिया था। माता-पिता ने मुंबई जाकर दोनों के बीच समझौता कराया था। मानव निकिता को अपनी पलकों पर रखता था। उसे ऐशो आराम का जीवन दे रहा था। इसलिए वह उसे छोड़ना नहीं चाहती थी।

    ये भी पढ़ेंः मानव शर्मा सुसाइड केस: आपसी सहमति से तलाक लेने के लिए थे राजी, पत्नी के आरोप और बहन की सफाई; पढ़ें अब तक का अपडेट

    ये भी पढ़ेंः Agra Suicide: 'शराब पीकर पीटता था...मैंने तीन बार मरने से बचाया', मानव शर्मा के सुसाइड के बाद सामने आईं पत्‍नी न‍िक‍िता

    निकिताके खिलाफ हैं काफी साक्ष्य

    आकांक्षा ने बताया कि निकिता का शनिवार को प्रसारित वीडियो नौ जनवरी का है। इसे इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया गया था। उन्होंने मानव का मोबाइल पुलिस को दिया है। इसमें निकिता के विरुद्ध काफी साक्ष्य हैं। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि मानव के मोबाइल की जांच की जा रही है। उनमें मिले डिजिटल साक्ष्यों को विवेचना में शामिल किया जाएगा।

    मानव जन्मदिन मनाने की कर रहे थे तैयारी

    बहन आकांक्षा ने बताया कि उनका और मानव का जन्मदिन मार्च में है। तीन मार्च को उनका और 14 को मानव का जन्मदिन होता है। मानव दोनों का जन्मदिन मनाता था। इस वर्ष भी वह दोनों जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहे थे।