मथुरा आर्मी कैंटीन में धाेखाधड़ी कर क्लर्क ने खाते से दो करोड़ किए ट्रांसफर, कैप्टन ने दर्ज कराई रिपोर्ट
सेना की कैंटीन में तैनात एक बाबू ने धोखाधड़ी कर कैंटीन के खाते से करीब दो करोड़ रुपये अपने और पत्नी के खाते में ट्रांसफर कर लिए। सात चेकों के जरिए यह धनराशि स्थानांतरित की गई है। रुपये स्थानांतरित करने के बाद बाबू फरार हो गया है। सेना के कैप्टन ने सदर बाजार थाने में फरार बाबू के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।

जागरण संवाददाता, मथुरा। सेना की कैंटीन में तैनात एक बाबू ने धोखाधड़ी कर कैंटीन के खाते से करीब दो करोड़ रुपये अपने और पत्नी के खाते में ट्रांसफर कर लिए। सात चेकों के जरिए यह धनराशि स्थानांतरित की गई है। रुपये स्थानांतरित करने के बाद बाबू फरार हो गया है। सेना के कैप्टन ने सदर बाजार थाने में फरार बाबू के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मथुरा की 7001 ईएमई की री यूनिट में सेना की कैंटीन है। इस कैंटीन में बाबू के रूप में रोहतक के लाल बहादुर शास्त्री नगर निवासी दीपक कुमार की तैनाती है। दीपक ने सात चेकों के जरिए धोखाधड़ी करके सेना की कैंटीन के खाते से अपने व पत्नी मोनिका के खाते में करीब दो करोड़ रुपये ट्रांसफर करा लिए। एक चेक से 42 लाख, दूसरी से 50 लाख, तीसरी से तीस लाख, चौथी से 30 लाख, पांचवीं से तीस लाख, छठी से 25 लाख और सातवीं चेक से 25 लाख रुपये अलग-अलग तिथियों में ट्रांसफर किए गए हैं।
सदर बाजार थाना में रिपोर्ट दर्ज
सेना के री यूनिट में तैनात कैप्टन पंकज यादव ने बताया कि जब उन्होंने कैंटीन के खाते की जांच की तो इस फर्जीवाड़े की जानकारी हुई। पंकज यादव ने इस मामले की रिपोर्ट सदर बाजार में दर्ज कराई है। पंकज यादव का कहना है कि न तो दीपक कैंटीन ड्यूटी पर आ रहा है और न ही किसी का फोन उठा रहा है।
आगरा में पकड़ा गया था एक जालसाज
सेना की कैंटीन में अस्थाई नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को मंगलवार को गिरफ्तार किया था। सेना की इंटेलिजेंस और एसटीएफ ठगी के संबंध में जांच कर रही थी।
ठगी के गैंग में शामिल कैंटीन के स्टोर में कंप्यूटर ऑपरेटर को एसटीएफ ने सोमवार रात गिरफ्तार किया। आरोपित ने पूछताछ में ठगी की रकम वर्तमान में जम्मू में तैनात दो सेना के हवलदारों को देने की जानकारी दी है। एसटीएफ ने सदर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस और जानकारी जुटा रही है।
असली एसपी हो तो एसएसपी ऑफिस आओ...बरेली में साहसी छात्रा के मुंहतोड़ जवाब से फोन काटकर खिसका साइबर ठग
अस्थाई नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी
एसटीएफ की आगरा यूनिट के प्रभारी इंस्पेक्टर यतेंद्र शर्मा ने बताया कि इटावा के जसवंतनगर के अनिल यादव ने सेना की इंटेलीजेंस को कैंटीन में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की शिकायत की थी। आरोप लगाया था कि कैंटीन डिपो में तैनात देवरी रोड के मनोज उर्फ धीरेंद्र लोगाें को कैंटीन में अस्थाई नौकरी का लालच देता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।