Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के पिता ने लगाया उत्पीड़न का आरोप! जमीन कब्जाने और कर्मचारियों पर प्रताड़ित करने की कही बात

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 01:59 PM (IST)

    गौरीगोपाल आश्रम के कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के पिता रामनरेश तिवारी ने उन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो में मारपीट और बंधक बनाने की बात कही गई है। रामनरेश तिवारी ने मोदी और योगी से मदद मांगी है और अनिरुद्धाचार्य पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। आश्रम ने वीडियो को पुराना बताया है जबकि रामनरेश ने इसे एआइ से एडिटेड बताया है।

    Hero Image
    रमनरेश तिवारी। - फोटो: आश्रम द्वारा। कथावाचक अनिरुद्धाचार्य।

    संवाद सहयोगी, जागरण, वृंदावन। गौरीगोपाल आश्रम में देश में स्वजन द्वारा तिरस्कृत बुजुर्ग माताओं की सेवा का दावा करने वाले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के पिता ने ही उन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। प्रसारित वीडियो में मारपीट करने, बंधक बनाने का आरोप लगाया है। आश्रम ने वीडियो को एक वर्ष पुराना बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के पिता रामनरेश तिवारी का इंटरनेट मीडिया में प्रसारित वीडियो अचानक चर्चा में आ गया है।

    एक वर्ष पुराना बताया जा रहा इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो

    इसमें उनके पिता कह रहे हैं कि मैं गौरीगोपाल आश्रम से अनिरुद्धाचार्य के यहां से बोल रहा हूं, मुझे लोग अनिरुद्धाचार्य के पिता कहते हैं। आज मेरा हाथ ऊपर नहीं उठ रहा है। एक घंटे से कर्मचारी बुला रहा हूं, लेकिन कोई नहीं सुन रहा। कर्मचारी रंगदारी करते हैं। अनिरुद्धाचार्य के कितने पिता हैं, हम पता ही नहीं लगा पा रहे हैं। जैसा व्यवहार हमारे साथ हो रहा है मैं मोदी, योगी व जिला प्रशासन के अधिकारियों से प्रार्थना है मैं बहुत मुसीबत में हूं।

    उत्पीड़न व बंधक बनाने का वीडियो में आरोप, एआई पर बनाने का आरोप

    अनिरुद्धाचार्य ने मेरी जमीन हड़प ली है और इसके कर्मचारी हमसे हमारा बाप बनकर बात करते हैं। मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री हमारी सुनें और मेरी मदद करें। मैं 68 वर्ष का हूं, मेरे साथ जो अभद्रता हो रही है, मैं सहन नहीं कर सकता। इसी बीच कुछ कर्मचारी उन्हें वीडियो बनाने से रोकते हैं तो रामनरेश तिवारी उन्हें हड़का देते हैं।

    आश्रम ने बताया, पुराना वीडियो

    गौरीगोपाल आश्रम द्वारा बताया गया कि ये वीडियो 29 अगस्त 2024 का है। इसके बाद खुद कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने एक दिन अपनी कथा में भक्तों के सामने स्वीकारा था कि उनके पिता ने उन्हें घर से निकाल दिया है।

    अनिरुद्धाचार्य के पिता ने कही ये बात

    अनिरुद्धाचार्य के पिता रामनरेश तिवारी का कहना है जो वीडियो प्रसारित हो रही है वह किसी ने एआई से एडिट की गई है। मैं गौरीगोपाल आश्रम से खुश हूं, ऐसा बेटा भगवान सभी को दे। वह मेरी नित्य शाम को मेरे पास आकर सेवा करते हैं।

    ये भी पढ़ेंः Badaun News: तिहरे हत्याकांड के आरोपित को जेल में पीटा, हेड बार्डर निलंबित; तीन पर प्राथमिकी

    ये भी पढ़ेंः Weather Update: मुरादाबाद में 12 घंटे से जोरदार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट