Weather Update: मुरादाबाद में 12 घंटे से जोरदार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मुरादाबाद में बीते दो दिनों से लगातार वर्षा हो रही है जिससे शहर में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। कई मुहल्लों और सड़कों पर पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिनों में और भी जोरदार वर्षा होने की संभावना है जिससे स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। रविवार को 33 डिग्री सेल्सियस वर्षा हुई।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। Weather Update: दो दिन से मुरादाबाद में खूब वर्षा हो रही है। बीती रात 9:00 बजे से वर्ष शुरू हुई थी और सोमवार को दोपहर 11:00 बजे तक वर्षा जारी है। सड़कें ताल−तलैया बन गई है। बीते दिन 50 एमएम वर्षा होने का अनुमान है।
लाइनपार के सूर्य नगर, विकास नगर, हनुमान नगर समेत कई मुहल्ले में जलवार की स्थिति बनी हुई है। रामलीला ग्राउंड भी तालाब बन गया है। रामगंगा विहार, आशियाना, अवंतिका, जेल रोड कोर्ट रोड, अंडाबालन पीर ग़ैब समेत अधिकतर क्षेत्रों में जल भराव रहा।
कल की बारिश से कई क्षेत्रों में जलभराव भी हुआ
जोरदार वर्षा से रविवार को गर्मी से राहत मिली है। कई क्षेत्रों में जलभराव भी हुआ है। रविवार को 33 डिग्री सेल्सियस वर्षा हुई।सुबह 31 एमएम और शाम को दो एमएम वर्षा हुई। दिन भर बादल छाए रहे। कांवड़ियों पर वर्षा हुई तो लोगों ने इसे शिव की महिमा बताया। दिन भर बादल घुमड़ते रहे। बीच-बीच में फुहार बरसती रही। जिससे कांवड़ियों को गर्मी से राहत मिली।
तीन दिन बारिश का है अलर्ट
पुराना शहर में पीरगैब जल मग्न हो गया। यहां पर घुटनों तक पानी भरने से क्षेत्रवासियों को दिक्कत हुई। साइलेंसर में पानी भरने से बाइक बंद हो गई। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिन जोरदार वर्षा होने की संभावना है। जेल रोड, कोर्ट रोड पर जानवरों के अस्पताल के सामने, लाइनपार के हनुमान नगर, शंकर नगर, सूर्य नगर, विकास नगर समेत कई क्षेत्रों में जलभराव हुआ।
जलभराव से कॉलोनी के लोग परेशान
रामगंगा विहार के ए ब्लॉक में भी जलभराव होने से कॉलोनी के लोगों को दिक्कत हुई। यहां पर कटाेरानुमा ब्लाक बसा हुआ है। जिससे हर वर्षा में जलभराव होता है। कांठ रोड पर सर्विस रोड पर भी जलभराव हो गया। जिससे ग्राहकों को दुकानों के अंदर आने जाने में दिक्कत हुई। जिन सड़कों में गड्ढे हैं, वहां पानी भरने से गिरने का डर रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।