Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Akshaya Tritiya 2025: मलेशिया के पुष्प महल में विराजेंगे, सर्वांग चंदन श्रृंगार में दर्शन देंगे गिरिराजजी महाराज

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Tue, 29 Apr 2025 03:02 PM (IST)

    Akshaya Tritiya 2025 अक्षय तृतीया पर वृंदावन के गिरिराज मंदिरों को फूलों से सजाया जा रहा है। देशी और विदेशी फूलों से मंदिर महक उठेंगे। ठाकुरजी को गर्म ...और पढ़ें

    Hero Image
    Akshaya Tritiya 2025: पुष्प महल में विराज सर्वांग चंदन श्रंगार में दर्शन देंगे गिरिराजजी। फाइल

    संवाद सूत्र, जागरण, गोवर्धन/मथुरा। अक्षय तृतीया पर गिरिराज तलहटी देशी विदेशी कलियों से महकती नजर आएगी। प्रभु के श्रृंगार में सजे रंग-बिरंगे पुष्प प्रभु के भक्तों को अपलक निहारने पर मजबूर करेंगे, वहीं गिरिराज के श्रृंगार का हिस्सा बनने वाले फूल अपने सौभाग्य पर इठलाते नजर आएंगे। मंदिर में चारों तरफ फूलों की लड़िया और बुके दर-ओ-दीवार को खूबसूरती प्रदान करते नजर आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकुट मुखारविंद मंदिर रिसीवर कपिल चतुर्वेदी ने बताया कि फूल बंगला के लिए मलेशिया से खास तरह का पुष्प कॉकरेट गिरिराजजी के सौंदर्य में शोभा बिखेरेंगे।

    अक्षय तृतीया पर विशेष तैयारी में जुटे सेवायत

    विदेशी घास भी मंदिर प्रांगण की शोभा में चार चांद लगाएगी। गुलाब, गेंदा, गिलाट, मोगरा, पान पराग के पत्ते, चमेली का प्रयोग सजावट में किया जाएगा। गुलदावरी और कुंद के पुष्प इंदौर और बंगलुरू से मंगाए हैं तो रजनीगंधा दिल्ली से आएगा। पवित्रता, सुंदरता और भक्ति का अनूठा संगम वातावरण को अलौकिकता प्रदान करता नजर आएगा।

    अक्षय तृतीया पर फूल बंगला

    प्रसिद्ध मंदिर दानघाटी, मुकुट मुखारविंद, हर गोकुल, जतीपुरा स्थित मुखारविंद मंदिर में अक्षय तृतीया पर महकते पुष्पों से तलहटी फूलों की बगिया नजर आएगी। फूल बंगला सजाने वाले नवरतन सैनी बताते हैं कि एक बंगले में करीब 20 हजार से सवा लाख तक की लागत आती है। बंगले की विशालता और खूबसूरती श्रद्धालु की आर्थिक स्थिति पर निर्भर करती है।

    सर्वांग चंदन श्रंगार

    दानघाटी मंदिर सेवायत रामेश्वर पुरोहित ने बताया कि गिरिराजजी के मंदिरों में अक्षय तृतीया को लेकर तैयारी शुरू हो गई हैं। ठाकुरजी को गर्मी से बचाव के लिए शीतल खाद्य वस्तुएं ठंडाई, आम का रस, लस्सी के साथ प्रभु के सर्वांग में चंदन का लेप लगाया जाएगा। जिससे प्रभु का गर्मी से बचाव हो सके। मंदिर के पुजारियों ने बताया कि अक्षय तृतीया को लेकर अन्य तैयारियां भी की जा रही हैं। यह जल्द ही पूरी कर ली जाएंगी

    ये भी पढ़ेंः Akshaya Tritiya: ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन का समय बढ़ा, श्रद्धालुओं के लिए ये है अक्षय तीज की नई टाइमिंग

    ये भी पढ़ेंः Akshaya Tritiya 2025: 10 महायोग में मनाएंगे अक्षय तृतीया, ये हैं शुभ मुहूर्त; मांगलिक कार्यों का योग