Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Holi 2023: बीमार-बुजुर्ग हैं तो न आएं बांकेबिहारी के दर्शन करने, मंदिर प्रबंधन ने होली पर जारी की एडवाइजरी

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Sat, 25 Feb 2023 10:25 AM (IST)

    Banke Bihari Mandir आज से भक्तों की बड़ी संख्या वृंदावन में श्रीबांकेबिहारी मंदिर पहुंचेगी। भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने इंतजाम किए हैं लेकिन पूर्व की तरह सभी इंतजाम भीड़ के सामने बौने साबित हुए हैं। ऐसे में अपील की गई है।

    Hero Image
    Banke Bihari Mandir: मंदिर में न आएं बुजुर्ग, बीमार और बच्चे।

    संवाद सहयोगी, वृंदावन-मथुरा। आज से नौ मार्च तक होली पर्व पर ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने का अनुमान है। ऐसे में मंदिर प्रबंधन ने अपील की है कि इस दौरान बच्चे, बुजुर्ग और बीमार श्रद्धालु ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन करने न आएं। ठाकुर श्रीबांके बिहारी मंदिर में हर दिन हजारों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडवाइजरी की गई जारी

    मंदिर प्रबंधन ने होली पर्व पर मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि 25 फरवरी से नौ मार्च तक मंदिर में बड़ी संख्या में भक्तों के आने की संभावना है। ऐसे में बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोग आराध्य के दर्शन करने न आएं। एडवाइजरी के अनुसार, फरवरी के अंतिम दिनों में 25 फरवरी और मार्च में होली के कारण मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होने की संभावना है। ऐसे में श्रद्धालु मंदिर प्रबंधन और प्रशासन द्वारा बनाई गई रूट व्यवस्था का पालन करें।

    ये भी पढ़ें...

    Meerut Cold Storage Building Collapses: सात की मौत, आठ रुपये बोरे की मजदूरी के लिए जम्मू से मेरठ खींच लाई मौत

    सेल्फी भी न लेने की अपील

    मंदिर प्रशासन ने अपील की है कि भीड़ के मद्देनजर बच्चे, बुजुर्गों और बीमार लोगों को मंदिर में न लाएं। जूते-चप्पल अपनी गाड़ियों व अन्य जगहों पर ही उतारकर आएं। एडवाइजरी में बांके बिहारी के मंदिर में जेब कतरों से सावधान रहने की बात भी कही गई है। संदिग्ध या लावारिस वस्तु मिले तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें। मंदिर के अंदर और बाहर सेल्फी ना लेने की अपील की गई है। 

    ये भी पढ़ें...

    Agra News: बरात में पहुंचे बिना बुलाए मेहमान का कारनामा, जमकर नाचे और फिर चुरा लिया दूल्हे की मां का बैग