Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut Cold Storage Building Collapses: सात की मौत, आठ रुपये बोरे की मजदूरी के लिए जम्मू से मेरठ खींच लाई मौत

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Sat, 25 Feb 2023 07:49 AM (IST)

    Meerut News पूर्व विधायक के कोल्ड स्टोर की पांच मंजिला बिल्डिंग गिरी अमोनिया गैस का कंप्रेशर फटने से हुआ हादसा नौ लोगों को सुरक्षित निकाला। आठ घायलाें को चल रहा उपचार पांच लोगों की हालत गंभीर बुलडोजर लगाकर घायलों को मलबे से निकाला गया।

    Hero Image
    Meerut News: पूर्व विधायक के कोल्ड स्टोर की पांच मंजिला बिल्डिंग गिरी

    मेरठ, जागरण टीम। बसपा के पूर्व विधायक चंद्रवीर सिंह के दौराला स्थित जनशक्ति कोल्ड स्टोर में अमोनिया गैस का कंप्रेशर फटने से पांच मंजिला बिल्डिंग गिर गई। मलबे में 24 मजदूर दब गए। 15 घायलों को अस्पताल भेजा। जहां सात को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में भर्ती आठ घायलों में से पांच की हालत गंभीर है। नौ सामान्य चोटिलों को छुट्टी दे दी गई है। एडीजी, कमिश्नर, आइजी, डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचे और मलबा हटवाया। एनडीआरएफ की टीम भी पहुंची। देर रात तक मलबा साफ हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू से आए थे मजदूर

    दिल्ली-देहरादून हाईवे पर दौराला में डीपीएस स्कूल के पीछे स्थित कोल्ड स्टोरेज में शनिवार को आलू की बोरियां रखने का काम शुरू हुआ था। आलू की 800 बोरी स्टोर परिसर में रखी हुईं थीं। कोल्ड स्टोर के ठेकेदार जगदीश शुक्रवार को जम्मू के ऊधमपुर नगर स्थित रामनगर तहसील के रहने वाले 26 मजदूरों को साथ लेकर पहुंचे थे। मजदूरों ने खाने का सामान खरीदा और बरामदे में खाना बनाने की तैयारी कर रहे थे।

    पिट्ठू बनाने का काम कर रहे थे मजदूर

    ठेकेदार जगदीश, हेमराज और श्यामलाल बाजार से सामान की खरीदारी करने चले गए। दोपहर पौने तीन बजे कुछ मजदूर स्टोर के अंदर आलू के बाेरे कमर पर रखने के लिए पिट्ठू बनाने की तैयारी करने में लगे थे। इसी बीच अमोनिया गैस का कंप्रेशर फट गया। चंद मिनटों में गैस पूरे स्टोर में फैल गई। उसके बाद स्टोर की पांच मंजिला बिल्डिंग भरभराकर गिरने लगी। स्टोर के अंदर पिट्ठू बना रहे मजदूर मलबे में दब गए। जबकि बरामदे में खाना बनाने की तैयारी में लगे मजदूर दीवार के सहारे खड़े होने से सुरक्षित बच गए। जगदीश ने बताया हादसे की जानकारी तत्काल कंट्रोल रूम को दी गई।

    यूं चला घटनाक्रम

    • 2.45 बजे कोल्ड स्टोर की आधी इमारत भरभराकर गिर गई थी।
    • 3.00 बजे दौराला सीओ और थाने की पुलिस पहुंच गई।
    • 3.10 बजे तक एंबुलेंस और क्रेन तक पहुंच गई थी।
    • 3.15 तक घायलों को एंबुलेंस में डालकर अस्पताल तक ले जाना शुरू किया।
    • 3.30 बजे एसएसपी, आइजी और एडीजी पहुंच गए थे।
    • 4.00 बजे तक कमिश्नर और डीएम भी घटना स्थल पहुंचे।
    • 4.10 तक सभी मलबे से निकले मजदूरों को अस्पताल पहुंचा दिया गया था।
    • 6.00 बजे तक सभी मलबे को हटा दिया और एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई थी।
    • 6.30 बजे तक मलबा हटने के बाद सभी अफसर मौके से निकल गए थे।
    1. 200 पुलिसकर्मी 30 थानों से लगाए गए।
    2. 03 आइपीएस और दो आइएस अफसर मौजूद रहे।
    3. 08 क्षेत्राधिकारी और छह एसडीएम तथा दो एएसपी
    4. 02 दमकल की गाड़ियां, दो क्रेन और 22 लोगों को स्टाफ
    5. 10 एंबुलेंस और 42 लोगों को स्टाफ मौजूद रहा।

    बच्चों को ढूंढती रही पूजा

    दौराला की रहने वाली पूजा का कहना था कि उसके बच्चे भी कोल्ड स्टोर के अंदर थे। करीब छह बजे महिला बाजार से पहुंची और बच्चों की तलाश करने लगी। उसके बाद पुलिसकर्मी पूजा को अंदर ले गए। मलबे में उसके बच्चे नहीं मिले। संभवत बच्चे निकल गए होंगे।

    आठ रुपये बोरे की मजदूरी के लिए जम्मू से मेरठ खींच लाई मौत

    ्रआठ रुपये के बोरे की मजदूरी के लिए मानों 27 लोगों को जम्मू से मेरठ मौत खींच लाई थी। मर्चरी में अपनों के शव देखकर सभी बिलख उठे। जगदीश का कहना था कि सोनीपत तक कोल्ड स्टोर का ठेका हमारे पास है। मेरठ में दूसरी बार कोल्ड स्टोर का ठेका लिया था। सभी लेबर पहली बार ही मेरठ आई थी। लेबर के लोगों का कहना था कि ठेकेदार उन्हें आठ रुपये बोरे के हिसाब से दिहाड़ी देता है। इस रकम के लिए जम्मू से परिवार को छोड़कर मेरठ आना पड़ा था। संयोग रहा कि हादसा दिन में हुआ। वरना मलबे से निकाले गए मजदूरों को निकालना मुश्किल हो सकता था।

    माइक पर एनाउंस करते रहते पुलिस अधिकारी

    बचाव कार्य के दौरान पुलिस अधिकारी माइक पर एनाउंस करते रहे, ताकि लोग मलबे से दूर रहे। इसके बाद बचावस्थल पर रस्सी का घेरा बनाकर लोगों को अंदर आने से रोक दिया। इससे बचाव दल को काम करने में राहत हुई। दरअसल, कोल्ड स्टोर की बची हुई बिल्डिंग भी इतनी जर्जर है, वह कभी भी गिर सकती है। इसलिए राहत कार्य में लगे लोगों को भी सुरक्षित रखने के आदेश दिए थे। हादसे के बाद अफसरों में सूचनाओं को आदान-प्रदान होता रहा। लखनऊ में भी पल-पल की अपडेट दी जा रही थी।

    गैस रिसाव से दो बार बेहोश हुए दरोगा

    दौराला में कोल्ड स्टोरेज में बायलर फटने की सूचना पुलिस को मिलते ही दौराला पुलिस दौड़ी तो दारोगा विनीत शर्मा घायलों को बचाने के चक्कर मे दो बार बेहोश होकर गिर गए । इस दौरान उनको संभाला तो जैसे ही होश आया तो फिर से घायलों की मदद के लिए दौड़ पड़े। इसके बाद घायलों को एंबुलेंस में पहुंचाते रहे।

    आसपास की बिल्डिंग की दीवारें फटीं, दूर रहने की नसीहत

    हादसे के बाद कोल्ड स्टोर के आसपास की बिल्डिंग की कई दीवारें फट गईं। वहीं, कोल्ड स्टोरेज के अंदर की अन्य बिल्डिंग के लैंटर में भी दरार आ गई। इसके बाद बिल्डिंग में मजदूरों को लेकर जा रहे लोगों को अधिकारियों ने बिल्डिंग से दूरी बरतने को कहा गया। इसके बाद सकुशल निकाले गए मजदूरों को एक टीम अपने साथ सुरक्षित स्थान पर लेकर चली गई।

    दौराला के बाजार बंद घटनास्थल पर दौड़े व्यापारी

    कोल्ड स्टोर में फटे बायलर के आवाज इतनी तेज थी जैसे कोई बम गिर गया हो। यह बात पास के ही एक हास्पिटल के कर्मचारी ने कही। तेज आवाज से लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। इसके बाद दौराला का बाजार बंद होने लगा। लोगों की भीड़ मौके पर दौड़ने लगी। अधिकारियों व फोर्स घटनास्थल की और दौड़े। इसके बाद रेस्क्यू चलाया गया।

    ये भी पढ़ें...

    Agra News: बरात में पहुंचे बिना बुलाए मेहमान का कारनामा, जमकर नाचे और फिर चुरा लिया दूल्हे की मां का बैग

    कोल्डस्टोर का मालिक अस्पताल में भर्ती

    घटना के तुरंत बाद कोल्ड स्टोर के मालिक पूर्व विधायक चौधरी चंद्रवीर सिंह मौके पर पहुंचे तो देखकर पूरी तरह सहम गए। घटनास्थल पर मृतकों की संख्या के बारे में जानकारी मिलने के बाद पूर्व विधायक चुपके से निकल गए। इसके बाद अस्पताल में भर्ती हो गए। उनकी बेटी मनीषा अहलावत ने बताया कि चंद्रवीर की तबीयत बिगड़ गई है। उनका उपचार कराया जा रहा है। हादसे में घायलों को उपचार दिलाया जा रहा है। 

    comedy show banner
    comedy show banner