Krishna Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर जन्मभूमि मार्ग पर नहीं आएंगे वाहन, श्रद्धालुओं के लिए 16 पार्किंग
जन्माष्टमी पर मथुरा में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 16 पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे जिनमें 6 स्थायी और 10 अस्थायी होंगे। नगर निगम की नई उपविधि के अनुसार पार्किंग शुल्क लिया जाएगा। नगर आयुक्त ने पार्किंग संचालकों को दिशा-निर्देश दिए हैं। बिना अनुमति भंडारा करने पर जुर्माना लगेगा। जंक्शन रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

जागरण संवाददाता, मथुरा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालु जाम में न फंसें, इसके लिए पार्किंग बनाई जाएंगी। छह पार्किंग के स्थाई होंगी, इसके अलावा 10 अस्थाई बनाई जाएंगी। पार्किंग शुल्क नगर निगम की नई उपविधि के अनुसार लिया जाएगा।
पहले एक घंटे से चार घंटे के बाद हर वाहन से दो घंटे के हिसाब से अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा। ये निर्देश नगर आयुक्त ने समीक्षा बैठक में दिए। सभी पार्किंग संचालकों से इस संबंध में दिशा निर्देश दिए। साथ ही कहा कि वाहन पार्किंग में ही खड़े कराए जाएं, ताकि शहर में जाम के हालात न बन सकें।
चार घंटे के बाद हर दो घंटे का लगेगा अतिरिक्त पार्किंग शुल्क
नगर आयुक्त जग प्रवेश ने जन्मोत्सव पर वाहन पार्किंग व्यवस्था के संबंध में समीक्षा बैठक की। बताया गया कि पोतरा कुंड, मल्टीलेवल कार पार्किंग डैंपियर नगर, सिविल लाइन स्थित सिविल कोर्ट पार्किंग, रजिस्ट्री आफिस, एसएसपी आवास एवं सीएमओ कार्यालय के बाहर वाहन पार्क होंगे।
इसी तरह अस्थाई पार्किंग गोकुल रेस्टोरेन्ट के सामने गोविंद मित्तल का प्लाट, आरएसएस संस्था के सामने खाली प्लाट, पीएमवी पॉलीटेक्निक कॉलेज ग्राउंड, नया बस स्टैंड के सामने रेलवे की खाली भूमि, धौली प्याऊ से स्टेट बैक रोड पर रेलवे की खाली भूमि, सेठ बीएन पोद्दार कॉलेज ग्राउंड, रामलीला मैदान पीएस सदर बाजार, जीआइसी कॉलेज ग्राउंड, आरके ज्वैलर्स का खाली प्लाट जयसिंहपुरा एवं फायर स्टेशन भूतेश्वर के बराबर में खाली भूमि में अस्थाई पार्किंग रहेंगी।
यहां पर श्रद्धालु वाहन पार्क कर सकेंगे। शहर में कहीं भी इधर-उधर सड़क व फुटपाथ पर वाहन खड़े नहीं हो सकेंगे।
पार्किंग शुल्क तय, अधिक वसूली पर होगी कार्रवाई
नगर आयुक्त ने नगर निगम की नई उपविधि के अनुसार पार्किंग शुल्क की दरें निर्धारित की हैं। साफ कहा है कि, इससे अधिक शुल्क वसूले जाने पर संबंधित पार्किंग संचालक पर कार्रवाई की जाएगी।
- ट्रक, बस, मिनी बस व मेटाडोर से पहले एक घंटे के 100 रुपये, चार घंटे तक 200 रुपये पार्किंग शुल्क लिया जाएगा।
- इसके अलावा दो घंटे के हिसाब से अतिरिक्त शुल्क के रूप में 40 रुपये प्रति वाहन लिए जाएंगे।
- इसी तरह कार, जीप, टैक्सी सूमो आदि चारपहिया वाहन से पहले एक घंटे के 30 रुपये, चार घंटे के लिए 100 रुपये तथा हर दो घंटे के हिसाब से 20 रुपये अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा।
- इसी तरह टेंपो, थ्री-व्हीलर, ई रिक्शा से पहले एक घंटे के 20 रुपये, चार घंटे तक के लिए 50 रुपये तथा अतिरिक्त दो घंटे के हिसाब 10 रुपये अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा।
- दोपहिया वाहनों से पहले एक घंटे के 10 रुपये, चार घंटे के 20 रुपये इसके बाद अतिरिक्त दो घंटे के हिसाब से पांच रुपये अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा।
- इसी तरह साइकिल से दो रुपये, पांच रुपये व दो रुपये अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा।
भंडारों की अनुमति को कक्ष संख्या 12 में करें आवेदन
जन्माष्टमी पर शहरी क्षेत्र में भंडारों का चलन है। इसके लिए आयोजक को नगर निगम से अनुमति लेनी होगी। अनुमति के लिए इच्छुक व्यक्ति नगर निगम भूतेश्वर कार्यालय में ग्राउंड फ्लोर के कक्ष संख्या 12 में आवेदन कर सकते हैं। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी नरेंद्र यादव ने बताया, बिना अनुमति भंडारे का आयोजन करने पर 10 हजार रुपये जुर्माना वसूला जाएगा।
जन्माष्टमी पर जंक्शन रेलवे स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात रहेंगे
मथुरा में जन्माष्टमी पर जंक्शन रेलवे स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात रहेंगे। यात्रियों की सुरक्षा की तैयारी की जा रही हैं। जीआरपी और आरपीएफ ने अतिरिक्त जवानों की मांग की है। फुट ओवरब्रिज पर भीड़ भीड़ एकत्रित नहीं होने दी जाएगी। जन्माष्टमी 16 अगस्त को है। देश-दुनिया से श्रद्धालु इस आयोजन में आते हैं। ट्रेनों में भी भीड़ रहती है। जीआरपी और आरपीएफ ने सुरक्षा के लिए खाका खींचना शुरू कर दिया है।
एक कंपनी आरपीएसएफ और 50 जवानों की मांग की गई
आरपीएफ के सहायक कमांडेंट अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि एक कंपनी आरपीएसएफ और 50 जवानों की मांग की गई है। जंक्शन के अलावा भूतेश्वर रेलवे स्टेशन पर जवानों की ड्यूटी लगाई जाएगी। ड्रोन और सीसीटीवी से भीड़ पर नजर रखी जाएगी। चेकिंग के लिए भी एक टीम का गठन किया जाएगा। थाना जीआरपी प्रभारी यादराम सिंह ने बताया कि 150 अतिरिक्त जवानों की मांग की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।