Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नींद की गोली खिलाकर प्रेमी से करवाई पति की हत्या, गिरफ्तार पत्नी की बातों से पुलिस हुई हैरान… मामला कुछ और ही निकला

    Updated: Wed, 19 Feb 2025 09:21 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। पत्नी ने अपने पति के खाने में नींद की गोलियां मिलाईं और फिर प्रेमी ने उसे एक खेत में ले जाकर जला दिया। पुलिस ने पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    जानकारी देते एसपी गणेश प्रसाद साहा साथ में एएसपी राहुल मिठास व सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह।

    जागरण संवाददाता, मैनपुरी। थाना बिछवां क्षेत्र में युवक की हत्या कर शव जलाने की घटना का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया। युवक की हत्या को उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी। 

    पत्नी ने पति के खाने में नींद की गोलियां खिलाई थीं। इसके बाद प्रेमी इस युवक को अपने साथ इंजन की चोरी करने के लिए ले गया था। वहां रात में युवक के सिर पर प्रहार कर उसे बेहोश कर पेट्रोल डालकर जिंदा ही जला दिया था। पुलिस ने पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला

    पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि 17 जनवरी की सुबह थाना बिछवां क्षेत्र के एक खेत में युवक का शव अधजली अवस्था में मिला था। युवक की शिनाख्त परिजनों ने साजिद पुत्र आशिक अली के रूप में की थी। 

    मृतक के पिता आशिक अली ने पुत्र की हत्या में गांव परतापुर निवासी भोला यादव व उसके पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। वादी का आरोप था कि भोला यादव ने कुछ समय पूर्व उनकी पुत्रवधू का अपहरण कर लिया था और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया था। भोला यादव ने केस खत्म करने के लिए उसके पुत्र की हत्या की है। हालांकि, इस मामले में पुलिस फाइनल रिपोर्ट लगा चुकी है।

    जांच में सामने आई बदले की योजना

    एसपी ने बताया कि जांच में मामला कुछ अलग ही निकला। बताया कि मृतक की पत्नी आमना भोला यादव से बदला लेना चाहती थी। साथ ही वह उससे रुपये व प्लाट भी ऐंठना चाह रही थी। उसने अपने प्रेमी सुमित कश्यप के साथ योजना बनाई। 

    योजना अनुसार, सुमित ने उसके पति साजिद के साथ इंजन चोरी करने का प्लान बनाया। सुमित ने आमना को नींद की गोलियां लाकर दीं। 16 जनवरी की देर शाम को आमना ने अपने पति के खाने में नींद की दो गोलियां मिला दीं।

    इसके बाद साजिद इंजन चोरी करने के लिए घर से निकल गया। सुमित खेत पर पहुंचने में लेट हुआ तो साजिद ने खुद की इंजन खोल लिया और सुमित का इंतजार करने लगा। सुमित पेट्रोल पंप से पेट्रोल लाया और अपनी बाइक खड़ी कर साजिद के पास पहुंचा। 

    अब तक साजिद को गोलियों का नशा हो चुका था। उसने नशे में सुमित से उसकी पत्नी से रिश्ता रखने के लिए झगड़ा करना शुरू कर दिया। इस पर सुमित ने इंजन खोलने वाले लोहे के रिंच से साजिद के सिर पर प्रहार किया।

    साजिद के बेहोश होने पर सुमित ने पेट्रोल डालकर जिंदा ही जला दिया। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी आमना व प्रेमी सुमित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कत्ल में प्रयुक्त लोहे की रिंच, एक प्लास्टिक की बोतल, आठ नींद की गोलियां व एक मोबाइल फोन बरामद किया है।

    15 दिन पूर्व करहल से लाया था नींद की गोलियां

    सुमित ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह नींद की गोलियां करहल से लेकर आया था। मृतक की पत्नी आमना ने 16 जनवरी की शाम को चिकन बनाया था। आमना ने एक गोली चिकन में और दूसरी गोली चाय में मिलाकर साजिद को पिलाई थी।

    फोन पर दी थी प्रेमिका को पति की हत्या की जानकारी

    सुमित ने साजिद को जलाने के बाद अपनी प्रेमिका आमना को फोन किया था और उसे बताया था कि साजिद को मार दिया है। वह मर गया है। इसके बाद सुमित ने आमना से शारीरिक संबंध बनाने के लिए भी कहा था, लेकिन आमना को डर था कि कहीं साजिद जीवित न हो और उसने सुमित से मना कर दिया था। इसके बाद सुमित अपने घर जाकर सो गया था। यह सारी बातचीत मोबाइल में रिकॉर्ड हो गई थी। सुमित ने इसे डिलीट कर दिया, लेकिन पुलिस ने इसे रिकवर कर लिया।

    टीवी सही करते समय शुरू हुई थी प्रेम कहानी

    आरोपी सुमित बिजली मैकेनिक था। कुछ माह पूर्व वह साजिद के घर पर टीवी सही करने गया था। इसी दौरान साजिद की पत्नी से उसकी आंखें चार हो गईं और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए थे।

    पति की हत्या का अफसोस

    पूछताछ के दौरान आमना ने बताया कि उसे अपने पति की हत्या का अफसोस हो रहा है। अपने विरोधी से बदला लेने और उससे रुपये व प्लाट ऐंठने के लिए उसने इस घटना को अंजाम दिया। उसने कहा कि वह भी अब जेल चली जाएगी। अब दादी-बाबा ही उनके सभी छह बच्चों को पालेंगे। छह बच्चों में एक तो मात्र 17 दिन का है।

    यह भी पढ़ें: यूपी में गैंगरेप पीड़िता के पति की हत्या… अधजली हालत में मिला शव, मुकदमे में नजदीक आई थी सुनवाई की तारीख