Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL: कनेक्शन कटने के साथ अब मीटर भी उखड़ जाएगा... यूपी के बिजली बिल बकाएदारों पर सख्ती

    Updated: Tue, 22 Apr 2025 10:36 AM (IST)

    यूपी में बिजली बिल बकाएदारों के लिए बड़ी खबर है। अब बकायादारों के कनेक्शन काटने के साथ ही उनके मीटर भी उखाड़ दिए जाएंगे। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) ने 20 हजार रुपये से ऊपर के बकाएदारों के खिलाफ यह कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। स्थानीय स्तर पर टीमों का गठन किया जा रहा है जो बकाएदारों के घर जाकर कार्रवाई करेंगी।

    Hero Image
    UPPCL: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, मैनपुरी। बकाएदारों के विरुद्ध अब शासन ने भी कार्रवाई की तैयारी कर ली है। प्रबंध निदेशक दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) कार्यालय द्वारा 20 हजार रुपये से ऊपर के बकाएदारों के मीटर उखाड़ने के निर्देश दिए हैं। स्थानीय स्तर पर कार्रवाई के लिए टीमों का गठन किया जा रहा है। बिजली का उपभोग करने के बाद धनराशि भुगतान करने में उपभोक्ता रुचि नहीं ले रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक लाख से ज्यादा उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन पर 50 हजार रुपये या फिर इससे ज्यादा की राशि बकाया है। बार-बार कहने के बावजूद इनके स्तर से कोई गंभीरता नहीं दिखाई जाती है। गर्मी में बढ़ती खपत को देखते हुए अब शासन ने ऐसे बकाएदारों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

    अधीक्षण अभियंता रवि प्रताप का कहना है कि स्थानीय स्तर पर तीनों वितरण खंड के लिए अलग-अलग डिस्कनेक्शन टीम गठित की जाएंगी। ये टीम अधिशासी अभियंता के निर्देशानुसार कार्य करेंगी। सभी बकाएदारों को अंतिम अवसर दिया जाएगा। यदि फिर भी धनराशि जमा नहीं करते हैं तो कनेक्शन काटने के साथ उनके मीटर उखाड़ लिए जाएंगे।

    ये है जिले की स्थिति 

    • 1784 उपभोक्ता वितरण खंड प्रथम में हैं, जिन पर 10 हजार से 50 हजार रुपये तक का बकाया है
    • 40281 उपभोक्ता वितरण खंड द्वितीय में शामिल हैं
    • 39139 उपभोक्ता वितरण खंड तृतीय में शामिल हैं

    उपखंड अधिकारी नगर-द्वितीय मुन्नीलाल गुप्ता ने बताया है कि आरडीएसएस योजनांतर्गत मंगलवार को आदेश पीसीओ के पास रखे 400केवीए ट्रांसफारमर पर मरम्मत के साथ जर्जर केबल बदली जाएंगी। इसके लिए सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे आवास विकास कालोनी, आंशिक बैंक कालोनी, हरिदर्शन नगर व देवपुरा का कुछ हिस्सा प्रभावित रहेगा।

    डिस्कनेक्शन टीम का गठन किया जा रहा है। निरंतर अभियान संचालित कर बकाएदारों के घर संपर्क किया जाएगा। भुगतान न करने वालों के मीटर उखाड़ लिए जाएंगे। रवि प्रताप, अधीक्षण अभियंता

    लापरवाही मिली तो समाप्त होगी

    सेवा टेबल और स्टोर बिलिंग करने वाले रीडर की सेवाएं समाप्त होंगी। पूर्व में डिस्कनेक्शन के बावजूद यदि बिजली का उपयोग पकड़ा जाता है तो बिजली चोरी कराने के मामले में संविदाकर्मी की सेवा भी समाप्त कर दी जाएगी।

    ये भी पढ़ेंः हाथी और भालू फव्वारे में ले रहे मजे, खाने में आइसक्रीम... रेस्क्यू सेंटर में गर्मी से बचाने के लिए किए इंतजाम

    ये भी पढ़ेंः Taj Mahal Close: पहली बार वेंस की विजिट के लिए बंद होगा ताज...विंटेज लुक की बैटरी कार में सफर, खास हैं तैयारियां