Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्‍त होगी जारी, मैनपुरी के 3 लाख किसानों के खाते में पहुंचेगी 64 करोड़ रु की धनराशि

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 04:49 PM (IST)

    प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैनपुरी के 3.20 लाख किसानों के खाते में 64 करोड़ रुपये की 20वीं किस्त जारी करेंगे। जिले के प्रत्येक ब्लॉक में इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा। इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिलती है जो तीन किश्तों में दी जाती है।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्‍त होगी जारी।

    जागरण संवाददाता, मैनपुरी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्‍त देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा एक बटन दबाकर जिले के 3.20 लाख किसानों के खातों में 64 करोड़ रुपये की धनराशि भेजी जाएगी। इस कार्यक्रम काे जिले के प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर लाइव चलाया जाएगा, जिसके लिए अधिकारियों ने तैयारी कर ली है

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाती है। जो तीन किश्तों में मिलती है। प्रत्येक किश्त में 2 हजार रुपये की धनराशि सीधे किसानों के बैंक खाते में डीबीटी के जरिए भेजी जाती है।

    उप कृषि निदेशक नरेंद्र कुमार त्रिपाठी के अनुसार जिले के 3.20 लाख किसानों की फार्मर रजिस्ट्री हो चुकी है, जिनके खाते में आज दोपहर 11:00 बजे 20 वीं किश्त के रूप में धनराशि भेजी जाएगी। यह योजना वर्ष 2019 में शुरू हुई थी। जिसके तहत अब तक 19 किश्त किसानों के खाते में आ चुकी हैं।

    उन्होंने बताया कि जिले के विज्ञान केंद्र सहित प्रत्येक ब्लाक सभागार व पंचायत घरों में यह कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने किसानों से आह्वान किया है कि पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त जारी करने के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जरूर जुड़े।

    यह भी पढ़ें- Mainpuri Accident: मैनपुरी में भीषण कार हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत