Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP News: मैनपुरी में ईंट से सिर कुचलकर ITI छात्र की हत्या, झाड़ियों में शव मिलने से हड़कंप

    Updated: Fri, 27 Dec 2024 07:39 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक आईटीआई छात्र की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। उसका शव फूलबाग के पीछे झाड़ियों में मिला। पुलिस को घटनास्थल से शराब के दो क्वार्टर और दो गिलास मिले हैं। मामले की जांच की जा रही है। घटना सामने आने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है।

    Hero Image
    शव मिलने के बाद मौके पर जांच करती पुलिस। जागरण

     जागरण संवाददाता, मैनपुरी। एटा निवासी आइटीआइ छात्र की सिर कुचल कर हत्या कर दी गई। उसका शव कोतवाली क्षेत्र के भोगांव रोड पर फूलबाग के पीछे ईसीईएच परिसर में पड़ा मिला। सीओ सिटी ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव के पास पुलिस को शराब के दो क्वार्टर और दो गिलास पड़े मिले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे के करीब नगर के भोगांव रोड से गुजर रहे राहगीरों ने फूलबाग के पीछे ईसीईएच परिसर में खड़ी झाड़ियों में रक्तरंजित हालत में युवक का शव पड़ा देखा। सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह, इंस्पेक्टर फतेह बहादुर सिंह भदौरिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव का सिर पीछे से कुचला हुआ था और खून बह रहा था।

    आशंका जताई जा रही है कि ईंट से सिर कुचलकर युवक की हत्या की गई होगी। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से शराब के दो क्वार्टर और दो गिलास बरामद किए। मृतक की जेब में मिले नंबरों के आधार पर घटना के संबंध में स्वजन को जानकारी दी गई। शाम को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे स्वजन ने शव की शिनाख्त की।

    इसे भी पढ़ें-गोरक्षनगरी ने पकड़ी रफ्तार, चारों तरफ दिखा रहा विकास; उम्मीदों से भरा होगा नया वर्ष

    मृतक के भाई विमल कुमार निवासी नाचे खिरिया थाना नयागांव एटा ने बताया कि उनका भाई 22 वर्षीय जोगिंदर कुमार पिछले चार वर्षों से मैनपुरी के चांदेश्वर नगर में किराए पर रहकर आईटीआई कर रहा था। कुछ दिनों से वह नगर में मजदूरी पर स्मार्ट मीटर लगाने का भी काम कर रहा था।

    सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घटना चार-पांच घंटे पुरानी लग रही है। मृत्यु का कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारणों का पता चल सकेगा।

    इसे भी पढ़ें-अखाड़ों का संसार: सेवा कार्यों की अनदेखी पर चलता है 'सरकार का चाबुक', श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा की अनोखी कहानी

    करहल क्षेत्र के गांव एमनपुर में आरोपितों द्वारा आग लगाए जाने के बाद जलता लकड़ी का खोखा। जागरण


    पेट्रोल छिड़क लकड़ी के खोखा व झोपड़ी में लगाई आग

    करहल थाना क्षेत्र में बीती रात मामूली विवाद में एक झोपड़ी एवं लकड़ी के खोखे में पेट्रोल छिड़क आग लगा दी गई। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। ग्राम एमनपुर निवासी सुघर सिंह का गांव के कन्हैयालाल से मामूली विवाद हो गया था। जिम्मेदार लोगों ने समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया था।

    आरोप है कि इसके बाद भी कन्हैयालाल नहीं माना, उसने गुरुवार रात सुघर सिंह की झोपड़ी एवं सड़क किनारे रखे लकड़ी के खोखे में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। फायर ब्रिगेड एवं पुलिस कर्मियों ने अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लकड़ी को खोखे में रखा सारा सामान जल चुका गया। पीड़ित सुघर सिंह ने कन्हैया खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।