UP में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों ने उठाई आवाज, 18 दिसंबर को लखनऊ में करेंगे विरोध प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर रविवार को मैनपुरी के क्रिश्चियन इंटर कॉलेज परिसर में बैठक की। शिक्षकों ने प्रदेश सरकार पर शोषण का आरोप लगाते हुए विरोध किया और 18 दिसंबर को लखनऊ में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। शिक्षकों ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाल कर दी जाए नहीं तो आंदोलन होते रहेंगे।
18 दिसंबर को लखनऊ में होगा प्रदर्शन
इसे भी पढ़ें- पंजाब में CM आवास के सामने बेरोजगार शिक्षकों का तगड़ा प्रदर्शन, पुलिस ने पानी की बौछारों और डंडों से खदेड़ा; कई घायल
आगरा में भी होगा संगठन का सम्मेलन
इसे भी पढ़ें- नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए छात्रों ने किया आयोग का घेराव, छह वर्षों से विज्ञापन न आने से हैं नाराज
पुरानी पेंशन योजना/ओल्ड पेंशन योजना
- ओपीएस (ओल्ड पेंशन स्कीम) में रिटायरमेंट सरकारी कर्मचारियों को उनके अंतिम वेतन का 50 प्रतिशत मासिक पेंशन के रूप में मिलता था।
- डीए दरों में वृद्धि के साथ राशि बढ़ती रहती है।
- कर्मचारी रिटायरमेंट पर अधिकतम 20 लाख रुपये के ग्रेच्युटी भुगतान के हकदार थे।
- यदि किसी रिटायर्रड कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिवार को निरंतर पेंशन लाभ मिलता है।
- इसके अलावा, एनपीएस के विपरीत ओपीएस के तहत पेंशन योगदान के लिए कर्मचारी के वेतन से कोई कटौती नहीं की जाती है।
- हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पंजाब जैसे राज्य पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) पर वापस आ गए हैं।
इसे भी पढ़ें- Unified Pension Scheme: NPS और OPS से कितनी अलग है UPS? नई पेंशन स्कीम से किसे-किनता मिलेगा लाभ? 10 Points में समझें सबकुछ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।