Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों ने उठाई आवाज, 18 दिसंबर को लखनऊ में करेंगे विरोध प्रदर्शन

    Updated: Sun, 15 Dec 2024 05:31 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर रविवार को मैनपुरी के क्रिश्चियन इंटर कॉलेज परिसर में बैठक की। शिक्षकों ने प्रदेश सरकार पर शोषण का आरोप लगाते हुए विरोध किया और 18 दिसंबर को लखनऊ में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। शिक्षकों ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाल कर दी जाए नहीं तो आंदोलन होते रहेंगे।

    Hero Image
    पुरानी पेंशन स्कीम बहाली को लेकर लखनऊ में शिक्षक प्रदर्शन करेंगे। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, मैनपुरी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को क्रिश्चियन इंटर कॉलेज परिसर में हुई। पुरानी पेंशन की मांग को लेकर शिक्षकों ने प्रदेश सरकार पर शोषण का आरोप लगाते हुए विरोध किया। इसके साथ ही निर्णय लिया कि 18 दिसंबर को लखनऊ में धरना प्रदर्शन में अपनी आवाज उठाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक को संबोधित करते हुए प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य कृष्णानंद दुबे ने कहा कि पुरानी पेंशन हमारा अधिकार है। कुछ राज्यों ने इसके पक्ष में निर्णय लेकर कर्मचारियों को लाभांवित किया है, लेकिन प्रदेश सरकार मनमानी पर उताऊ है।

    18 दिसंबर को लखनऊ में होगा प्रदर्शन

    प्रदेश सरकार की उपेक्षात्मक नीतियों से हर कर्मचारी परेशान हो चुका है। हम अपनी पुरानी पेंशन के अधिकार को हर हाल में लेकर रहेंगे। 18 दिसंबर को प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेशव्यापी आंदोलन के अंतर्गत लखनऊ में धरना दिया जाएगा।

    इसे भी पढ़ें- पंजाब में CM आवास के सामने बेरोजगार शिक्षकों का तगड़ा प्रदर्शन, पुलिस ने पानी की बौछारों और डंडों से खदेड़ा; कई घायल

    आगरा में भी होगा संगठन का सम्मेलन

    जिला मंत्री विजय कुमार पीटर ने कहा कि इस विरोध के बाद सात से नौ जनवरी 2025 में आगरा के मुफीद-ए-आम इंटर कॉलेज में संगठन का प्रदेश सम्मेलन होगा। इससे पूर्व संगठन से जुड़े प्रत्येक शिक्षक को लखनऊ पहुंचकर पुरानी पेंशन के लिए अपनी आवाज मुखर करनी होगी।

    बैठक में जिलाध्यक्ष अशोक यादव, प्रदीप चतुर्वेदी, मुकेश चौहान, एके सिंह चौहान, ओमकांत दुबे, स्वतंत्र कुमार सिंह, प्रदीप यादव, गौरव दुबे, धर्मेंद्र सिंह, बृजलाल, शिवभवन, विनय त्रिपाठी, जलालुद्दीन आदि शिक्षक मौजूद रहे।

    इसे भी पढ़ें- नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए छात्रों ने किया आयोग का घेराव, छह वर्षों से विज्ञापन न आने से हैं नाराज

    पुरानी पेंशन योजना/ओल्ड पेंशन योजना

    • ओपीएस (ओल्ड पेंशन स्कीम) में रिटायरमेंट सरकारी कर्मचारियों को उनके अंतिम वेतन का 50 प्रतिशत मासिक पेंशन के रूप में मिलता था।
    • डीए दरों में वृद्धि के साथ राशि बढ़ती रहती है।
    • कर्मचारी रिटायरमेंट पर अधिकतम 20 लाख रुपये के ग्रेच्युटी भुगतान के हकदार थे।
    • यदि किसी रिटायर्रड कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिवार को निरंतर पेंशन लाभ मिलता है।
    • इसके अलावा, एनपीएस के विपरीत ओपीएस के तहत पेंशन योगदान के लिए कर्मचारी के वेतन से कोई कटौती नहीं की जाती है।
    • हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पंजाब जैसे राज्य पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) पर वापस आ गए हैं।

    इसे भी पढ़ें- Unified Pension Scheme: NPS और OPS से कितनी अलग है UPS? नई पेंशन स्कीम से किसे-किनता मिलेगा लाभ? 10 Points में समझें सबकुछ