Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रील बनाने की शौकीन हैं मैनपुरी की 'गालीबाज' जेलर कोमल मंगलानी, सामने आ रहे वीडियो, जांच कर लौंटी अमिता दुबे

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Tue, 09 May 2023 11:43 AM (IST)

    जेलर कोमल मंगलानी का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे चंदा न देने के नाम पर गालीबाजी करती नजर आ रही थीं। अब सोशल मीडिया पर उनके और भी वीडियो सामने आ रहे हैं। जांच सहारनपुर की जेल अधीक्षक अमिता दुबे कर लौट गईं हैं।

    Hero Image
    Mainpuri News: जिला कारागार मैनपुरी की जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी। जागरण

    मैनपुरी, जागरण टीम। सिपाही के लिए अपशब्दों का प्रयोग करने वाली जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी रील बनाने की भी शौकीन है। सोमवार को उनका एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हुआ है। जिसमें वे नेम प्लेट, बेल्ट, टोपी और चश्मा को स्टाइल से लगाते हुए दिखाई दे रही हैं। उधर, जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी के अपशब्द बोलने वाले वीडियो की जांच कर रही सहारनपुर की वरिष्ठ जेल अधीक्षक अमिता दुबे रविवार देर शाम लौट गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो दर्जन से अधिक लोगों के लिए बयान

    जांच के दौरान उन्होंने दो दर्जन से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए हैं। मंगलवार तक जांच की कार्रवाई पूरी होने की संभावना जताई जा रही है। तीन दिन पूर्व इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो तेजी से प्रसारित हुआ था। जिसमें जेल अधीक्षक द्वारा एक सिपाही के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया जा रहा था। इसे लेकर डीजी जेल एसएन साबत ने सहारनपुर की वरिष्ठ जेल अधीक्षक को पूरे मामले की जांच का जिम्मा सौंपा था।

    डीजी जेल को सौंपेंगी जांच रिपोर्ट

    रविवार दोपहर वरिष्ठ जेल अधीक्षक अमिता दुबे ने जिला कारागार पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। जो देर शाम तक चलती रही। इस दौरान उन्होंने प्रसारित वीडियो को लेकर भी गहराई से जांच की। उन्होंने दूरभाष पर बताया कि जल्द जांच प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। वह अपनी जांच रिपोर्ट डीजी जेल के समक्ष प्रस्तुत करेंगी। 

    comedy show banner
    comedy show banner