Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP: मैनपुरी जेल की अधीक्षिका कोमल मंगलानी का गालियां देना का वीड‍ियो वायरल, अब जांच र‍िपोर्ट का इंतजार

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Sun, 07 May 2023 11:23 AM (IST)

    यूपी में जेलों में हो रही गड़बड़‍ियों के मामले एक के बाद एक सामने आ रहे हैं। मुख्तार के बेटे अब्बास को सलाखों के पीछे सुविधाएं म‍िलने का मामला थमा भी नहीं था क‍ि अब मैनपुरी जेल की अधीक्षिका कोमल मंगलानी का गालियां देना का वीड‍ियो वायरल हो गया।

    Hero Image
    Komal Manglani: मैनपुरी की जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी का वीड‍ियो वायरल

    लखनऊ, राज्य ब्यूरो। कारागार विभाग में एक के बाद एक नए कारनामे सामने आ रहे हैं। माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी व माफिया अतीक के भाई अशरफ को सलाखों के पीछे सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के गंभीर मामलों के बाद अब एक महिला अधिकारी की बदसलूकी सामने आई है। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो में मैनपुरी जेल की अधीक्षिका कोमल मंगलानी अधीनस्थों को गालियां देती नजर आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना ही नहीं सिपाहियों को मुफ्तखोर भी बता रही हैं। प्रसारित वीडियो 14 अप्रैल को भीम राव अंबेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का है। जिसमें जेल अधीक्षिका बाकायदा माइक पर अधीनस्थों को बेइज्जत करती नजर आ रही हैं। डीजी जेल एसएन साबत ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है। डीजी ने सहारनपुर जेल की वरिष्ठ अधीक्षिका अमिता दुबे को पूरे प्रकरण की जांच सौंपी है।

    डीजी का कहना है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। विभाग में चर्चा है कि जेल अधीक्षिका अक्सर अधीनस्थों से बदसलूकी करती हैं और उन्हें गालियां देती हैं। इसे लेकर अधीनस्थों में रोष है। हालांकि पूरे प्रकरण को लेकर अभी कारागार मुख्यालय के अधिकारी जांच होने का हवाला देकर कुछ बोलने से बच रहे हैं।

    सिपाही हैं न, इतना ही सोच सकते हैं। अंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में जेल अधीक्षिका कोमल मंगलानी मंच से अधीनस्थों को संबोधित कर रही थीं। 39 सेकेंड के प्रसारित वीडियो में वह कुछ बोलते हुए अचानक बहन... कहकर रुक जाती हैं। फिर उनके संबेधन के बीच सामने बैठे सिपाही के बात करने से नाराजगी जताते हुए अपशब्द कहती हैं। बोलती हैं कि .... 'उमेश यादव है न इसका नाम। गाली देने का मन करता है, तुम लोगों को। इतने वाहियात किस्म की श्रेणी है ये। मुफ्त का खाना खाने आए हैं और मुफ्त का खाना खाकर चले जाएंगे। बस इतनी सोच है हमारी। सिपाही है न, इतना ही सोच सकते हैं'।

    comedy show banner
    comedy show banner