Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mainpuri Accident: लखनऊ से अजमेर जा रही बस पलटी, 30 से अधिक यात्री हुए घायल; सड़क पर मच गई चीखपुकार

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 08:55 AM (IST)

    मैनपुरी में लखनऊ से राजस्थान जा रही एक बस तेज रफ्तार के कारण पलट गई। एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह के अनुसार बस में लगभग 45 यात्री सवार थे जिनमें से 30 से अधिक यात्री घायल हो गए। सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है लेकिन एक 35 वर्षीय महिला को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।

    Hero Image
    घायल यात्रियों से जानकारी करते डीएम और एसपी।

    जागरण संवाददाता, मैनपुरी। लखनऊ से सवारियां लेकर राजस्थान जा रही तेज रफ्तार रोडवेज बस शनिवार की देर रात घिरोर रोड पर दन्नाहर गांव के निकट अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 30 से अधिक सवारियां घायल हो गईं। मौके पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहां एक महिला की हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कालेज सैफई के लिए रेफर कर दिया गया। हादसे के समय बस में 70 सवारियां बैठी थी। वहीं डीएम, एसपी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से हादसे की जानकारी है।

    मैनपुरी घिरोर मार्ग पर हुआ हादसा, लखनऊ से जयपुर जा रही थी बस

    शनिवार को लखनऊ से कन्नौज डिपो की रोडवेज बस (संख्या यूपी 78 एच टी 4562) 70 सवारियां लेकर राजस्थान के अजमेर जा रही थी। जब बस रात 12 बजे के करीब मैनपुरी- घिरोर रोड पर गांव दन्नाहार के निकट पहुंची। तभी रफ्तार तेज होने के कारण मोड़ पर अनियंत्रिक होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। बस पलटते ही सवारियों में चीख- पुकार मच गई। जानकारी पाकर दन्नाहार थाना प्रभारी वीरेंद्र पाल सिंह पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे।

    30 से अधिक घायल सवारियों को जिला अस्पताल भेजा

    पुलिस से ग्रामीणों की मदद से बस में दबी सवारियों को बाहर निकाला और 30 से अधिक घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया। वहां एक महिला की हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर कर दिया गया।

    डीएम और एसपी ने अस्पताल में घायलों से जानकारी ली

    सूचना मिलते ही डीएम अंजनी कुमार सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा, एएसपी नगर अरुण कुमार, सीओ सिटी संतोष कुमार, कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह के साथ अस्पताल पहुंचे और घायलों से हादसे के बारे में जानकारी ली। डीएम ने सीएमएस को सभी घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने मामूली घायलों को उनके गंतव्य के लिए रवाना कराया। वहीं सपा के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने भी अस्पताल पहुंच हादसे की जानकारी ली है।

    हादसे में ये हुए घायल

    रोडवेज बस पलटने से हुए हादसे में 30 से अधिक सवारियां घायल हो गईं। जिनमें आदित्य मिश्रा, उनकी पत्नी सुमन, पुत्री 18 वर्षीय शुभी, 10 वर्षीय रिया निवासी इटारा लखीमपुर खीरी, ये सभी वृंदावन जा रहे थे। इसके अलावा शिवानी निवासी शहवाजपुर एटा, अंजली कश्यप विभती नगर हरदोई, शकीला निवासी गांव अगोश कन्नौज, श्याम गुप्ता निवासी आरती नगर जयपुर, लक्ष्मी तिर्वा कन्नौज, कशिश और समर निवासी मड की चौकी बरेली, सपना, सुनीता निवासी बेलामऊ कन्नौज, प्रेमवती, चंद्र किशोर निवाई कन्नौज, सिमरन, श्यामवीर कन्नौज, आशीष तिर्वा कन्नौज, कांस्टेबल सालिव तैनाती पुलिस लाइन मैनपुरी निवासी किरावली आगरा और राजेंद्र निवासी महोली सीतापुर आदि। जिनमें अंजली को रेफर कर दिया गया है।

    ये भी पढ़ेंः Weather Update: देहरादून में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, देखें उत्तराखंड में कैसा रहेगा आज का मौसम

    ये भी पढ़ेंः Aligarh News: दारोगा पर लाठी-डंडों से हमला, वर्दी फाड़ी... मोबाइल व पर्स छीना; प्रधान सहित कई लोगों पर केस दर्ज