Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aligarh News: दारोगा पर लाठी-डंडों से हमला, वर्दी फाड़ी... मोबाइल व पर्स छीना; प्रधान सहित कई लोगों पर केस दर्ज

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 07:17 AM (IST)

    अलीगढ़ के दादों क्षेत्र में एक दरोगा पर प्रधान और उसके साथियों ने हमला कर दिया। आरोप है कि दरोगा के साथ मारपीट की गई उनका मोबाइल और पर्स छीन लिया गया और वर्दी फाड़ दी गई। पुलिस ने प्रधान समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है। घायल दरोगा का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

    Hero Image
    थाना दादों में तैनात दारोगा राजवीर सिंह के साथ हुई मारपीट के सीएचसी में जांच करते सीएमओ डा. नीरज त्यागी।

    संसू, जागरण दादों। यूपी में पुलिस भी अब सुरक्षित नहीं है। एक दारोगा को प्रधान व उसके साथियों ने लाठी और डंडों से पिटाई कर दी। इससे पहले कि दारोगा बचाव के लिए किसी को कॉल कर पाता, उसका मोबाइल और पर्स छीन लिया। वर्दी फाड़ दी और लात और घूसों से मारते हुए गिरा दिया। मदद के लिए शोर सुन कुछ दूरी पर खड़े दो दारोगा जब पहुंचे तो आरोपित धमकाते हुए वहां से भाग गए। पुलिस ने प्रधान समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इटावा जिले के सहसो क्षेत्र के निवासी हैं

    इटावा जिले के सहसों क्षेत्र के ग्राम सिंडौस निवासी राजवीर सिंह दादों में दारोगा पद पर हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को रक्षाबंधन पर्व के दृष्टिगत आलमपुर चौराहे पर शांति व्यवस्था को लेकर ड्यूटी पर तैनात थे। बारिश के कारण आलमपुर चौराहे पर कोठारी नाम की एक कपड़े की दुकान के अंदर बैठे हुए थे। दोपहर अचानक सिहानी फरीदपुर के प्रधान देवेंद्र यादव अपने साथी अरविंद, शैलेश, संतोष के साथ आ गए। उनके पास लाठी-डंडे थे।

    ड्यूटी पर थे तैनात, दुकान में घुसकर की मारपीट

    गाली गलाैच करते हुए दुकान के अंदर घुस आये धमकाने लगे। आरोप है कि आरोपिताे ने कहा कि तू चैकिंग में चालान बहुत करता है। उसके बाद आरोपितों ने लाठी डंडों से जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। इससे पहले कि मैं थाने में किसी को इसकी जानकारी देता। आरोपितों ने जेब में रखा मोबाइल फोन छीन लिया। इसके साथ ही पर्स भी निकाल लिया। इसमें आधार, एटीएम व आइ कार्ड रखा हुआ था।

    दादों क्षेत्र के आलमपुर चौराहे की घटना, प्रधान समेत छह पर मुकदमा

    पीड़ित दारोगा ने बताया कि जब वे बाहर आये तो बाहर चौराहे पर खड़े हुए नगरिया सिहानी निवासी ननुका व वेद प्रकाश भी आ गए। इन लोगों ने भी उनके साथ साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट की। इस दौरान उनकी वर्दी भी फट गई।

    शोर सुनकर कुछ दूरी पर खड़े एसआई सचिन कुमार और अभिनव सिंह भी पहुंच गए। उन्होंने बामुश्किल उन्हें बचाया। प्रधान सहित आराेपित जान से मारने की धमकी देकर भाग गये। घायल दारोगा को छर्रा सीएचसी मेें भर्ती कराया गया। यहां उनका उपचार चल रहा है।

    आरोपित प्रधान समेत छह के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। धनंजय सिंह, सीओ छर्रा

    ये भी पढ़ेंः रामदास आठवले का विपक्ष पर हमला: राहुल गांधी व अखिलेश यादव समाज में डाल रहे फूट; पाकिस्तान की करते हैं बात

    ये भी पढ़ेंः UP Politics: 'अब तो रिटायरमेंट की ओर आप', क्या हैं सीएम योगी के फतेहपुर सीकरी MLA बाबूलाल पर तंज के सियासी मायने?