चार्ज संभालते ही फील्ड में उतरे IPS अरुण कुमार सिंह, SP ग्रामीण ने कहा - 'महिला संबंधी अपराध पर तत्काल होगी कार्रवाई'
IPS Arun Kumar Singh मैनपुरी में नए एसपी अरुण कुमार सिंह ने कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। थाने पहुंचने वाले प्रत्येक पीड़ित की प्राथमिकता के आधार पर मदद की जाएगी। उन्होंने महिला संबंधी अपराधों को गंभीरता से लेने और शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

जागरण संवाददाता, मैनपुरी। IPS Arun Kumar Singh: अयोध्या से स्थानांतरित होकर आए आईपीएस ने सोमवार को चार्ज संभाल लिया है। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने उन्हें एसपी ग्रामीण का चार्ज सौंपा है। चार्ज ग्रहण करने पर उन्होंने एसपी कार्यालय की शाखाओं का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए हैं।
सोमवार को मैनपुरी पहुंचे नवागत आईपीएस अरुण कुमार सिंह ने पदभार ग्रहण कर लिया। उन्हें एसपी ग्रामीण पद पर तैनात किया गया है। अयोध्या से स्थानांतरित होकर आए अरुण कुमार सिंह मूल रूप से हाथरस के रहने वाले वर्ष 2021 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने एसपी कार्यालय की विभागीय शाखाओं का निरीक्षण कर कर्मियों से कार्य संबंधी जानकारी ली।

चार्ज ग्रहण करते नवागत आइपीएस अरुण कुमार सिंह।
प्रत्येक पीड़ित की होगी मदद
इस दौरान अरुण कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। थाने पहुंचने वाले प्रत्येक पीड़ित की प्राथमिकता के आधार पर मदद की जाए। जिससे कि पीड़ित को जिला मुख्यालय तक की दौड़ न लगानी पड़े। उन्होंने कहा कि महिला संबंधी अपराध को सभी प्रभारी निरीक्षक गंभीरता से लें। शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करें और शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें।
गांव कंचनपुर का किया भ्रमण
नवागत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अरुण कुमार सिंह सोमवार को क्षेत्र के गांव कंचनपुर गोली कांड घटना की जानकारी लेने पहुंचे। वहीं पूरे गांव में पैदल गश्त कर अपराधियों के मकान पर जाकर जानकारी ली। नवागत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अरुण कुमार सिंह, एवं क्षेत्राधिकारी अजय सिंह चौहान, प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी, एस आई रमेश चंद्र, एस आई चंपारन गौतम, एस आई आनंद किशोर ,एस आई चरन सिंह आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
गांव वालों को अपराधियों पर सख्त एक्शन लेने का दिया आश्वासन
गांव कंचनपुर में प्रधान प्रतिनिधि रामनरेश यादव व ग्रामीणों में मनोज यादव, शैलेश यादव, अनिल यादव, पंकज कुमार, जयचंद्र कुमार से अपर पुलिस अधीक्षक ने जानकारी ली। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने ग्रामीणों से कहा कि आप लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।