इश्क, इंतकाम और मर्डर... भाई की मौत का बदला लेने को बहन ने सिर पर बांधा कफन, उजड़ गई कई जिंदगियां
Bulandshahr News बुलंदशहर पुलिस ने जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के बांसुरी गांव में हुई दसवीं के छात्र निखिल की हत्या का राजफाश कर दिया है। भाई आकाश की हत्या का बदला लेने के लिए दिल्ली के नजफगढ़ निवासी सगे भाई-बहन ने एक दोस्त के साथ मिलकर निखिल की गांव में गोली मारकर हत्या की। पुलिस ने हत्यारोपित भाई-बहन को गिरफ्तार कर लिया है।
जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के बांसुरी गांव में हुई दसवीं के छात्र निखिल की हत्या का पुलिस ने राजफाश कर दिया है। भाई आकाश की हत्या का बदला लेने के लिए दिल्ली के नजफगढ़ निवासी सगे भाई-बहन ने एक दोस्त के साथ मिलकर निखिल की गांव में गोली मारकर हत्या की। पुलिस ने हत्यारोपित भाई-बहन को गिरफ्तार कर एक पिस्टल, पांच कारतूस और स्पलेंडर बाइक को बरामद किया है।
पुलिस लाइन सभागार में सोमवार को एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि 21 मार्च को बांसुरी गांव निवासी दिनेश सिंह के बेटे कक्षा दस के छात्र निखिल की घर से कुछ दूरी पर बाइक सवार दो बदमाशों ने गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी।
घटना का मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज, परिवार और गांव से मिली जानकारी के बाद पुलिस की दो टीम घटना के राजफाश में जुट गई।
एसएसपी श्लोक कुमार।
पुलिस ने गिरफ्तार किए दोनों
घटना की जांच करते हुए पुलिस ने दक्षिणी-पश्चिमी नई दिल्ली के थाना छावला के नजफगढ़ क्षेत्र में प्रेमनगर कश्मीरी कालोनी निवासी सोनिया उर्फ सोनू एवं उसके भाई राहुल पुत्र रामराज सिंह को गिरफ्तार किया है। हत्यारोपित भाई-बहन ने निखिल की हत्या करना कबूला है। छात्र निखिल के पिता दिनेश सिंह सोनिया उर्फ सोनू के फुफेरे भाई हैं।
एसएसपी ने दी जानकारी
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्ता सोनिया उर्फ सोनू ने पूछताछ पर बताया कि उसकी बुआ की शादी ग्राम बांसुरी में हुई थी। इसलिए उसका वहां आना-जाना था। दो साल पहले उसके फुफेरे भाई दिनेश की बेटी मनीषा उसके साथ चली गई थी। इसका मुकदमा जहांगीराबाद थाने पर दर्ज किया गया।
इस मुकदमे में सोनू उर्फ सोनिया जेल गई थी। इसी दौरान उसके भाई आकाश पुंडीर जिम जाते समय 31 जनवरी 2024 की शाम को अगवा कर लिया गया और उसकी हत्या कर दी गई। आकाश पुंडीर की हत्या कर शव को ककोड़ थाना क्षेत्र के गांव रमानी में लाकर बोंगे में जला दिया था।
दिल्ली में दर्ज हुआ था आकाश की हत्या का केस
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया, कि आकाश की हत्या के मुकदमा दिल्ली के छावला थाने में दर्ज हुआ, जिसमें छात्र निखिल का बड़ा भाई तरुण, दो चाचा राजेंद्र व विजयवीर, मामा चोला निवासी सनी और फुफेरा भाई खानपुर के चिठेरा निवासी विवेक दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। इन दोनों कारणों को लेकर दोनों परिवारों के बीच रंजिश चली आ रही थी। जेल से जमानत छूटने के बाद सोनू उर्फ सोनिया ने भाई राहुल और अपने एक दोस्त के साथ मिलकर भाई आकाश की हत्या का बदला लेने की योजना बनाई।
ये भी पढ़ेंः किस तरह वीडियो बनाता था, कहां-कहां सुरक्षित रखता... हाथरस के प्रोफेसर से ऐसे 30 सवालों के जवाब लेगी SIT
ये भी पढ़ेंः कैंसर पीड़ित पति को बचाने के लिए मां ने बेचा तीन माह का बच्चा, डिलिवरी देने से पहले मेरठ पुलिस ने पकड़ा एजेंट
दोस्त संग बांसुरी पहुंची और निखिल को मारी गोली
एसएसपी ने बताया, कि इसके बाद हत्यारोपित युवती बाइक पर अपने दोस्त के साथ ग्राम बांसुरी पहुंची और आसपास घूमकर फुफेरे भाई दिनेश व उसके बेटे निखिल का घर से निकलने का इंतजार करने लगे। बाइक सोनिया चला रही थी और राहुल पीछे बैठा था। कुछ देर बाद निखिल साइकिल चलाते हुए आया उसको रोककर राहुल ने अवैध पिस्टल से गोलियां बरसा दी। पूछताछ के बाद हत्यारोपित भाई-बहन का चालान कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।