Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंसर पीड़ित पति को बचाने के लिए मां ने बेचा तीन माह का बच्चा, डिलिवरी देने से पहले मेरठ पुलिस ने पकड़ा एजेंट

    एक महिला ने अपने कैंसर पीड़ित पति की जान बचाने के लिए अपने तीन महीने के बच्चे को डेढ़ लाख रुपये में बेचने का फैसला किया। यह घटना मेरठ की है। महिला का पति डेढ़ साल से मुंह के कैंसर से पीड़ित है और आर्थिक तंगी के कारण उसका इलाज नहीं हो पा रहा था। पुलिस ने बच्चे को बेचने वाले एजेंट को गिरफ्तार कर लिया है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Tue, 25 Mar 2025 08:12 AM (IST)
    Hero Image
    Meerut News: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। वक्त की निर्मम परीक्षा में एक महिला दर्द की हद से गुजर गई, फिर उसने जो निर्णय लिया उससे पत्थर भी कांप जाएगा। एक तरफ कैंसर से जूझते पति की जिंदगी और दूसरी तरफ कलेजे का टुकड़ा तीन माह का पुत्र। एक भारतीय नारी ने प्राण पर पत्थर रखकर अपने सात जन्मों के साथी को बचाने के लिए तीन माह के फूल जैसे पुत्र को डेढ़ लाख रुपये में बेचने का विकल्प चुना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक मां के लिए इससे कठोर निर्णय नहीं हो सकता, लेकिन वक्त के कड़े प्रहार ने उसे तोड़ दिया था। खैर, बच्चे को बेचते समय पुलिस ने एजेंट को पकड़ लिया। कैंसर का नाम सुनते ही प्राण कांप जाते हैं। कुछ ऐसा ही हापुड़ के सुभाष की पत्नी नीलम का हुआ। उसका पति डेढ़ साल से मुंह के कैंसर से पीड़ित है। दोनों के तीन बच्चे हैं जिसमें सबसे छोटा तीन माह का है।

    आर्थिक रूप से तंग नीलम पति का उपचार नहीं करवा पा रही थी। पड़ोसी कुसुम ने नीलम को उसके तीन माह के बच्चे को डेढ़ लाख रुपये में बिकवाने का लालच दिया। कुसुम ने नीलम को एजेंट अमित से मिलवाया। उसने सोनिया नामक महिला से डेढ़ लाख में सौदा तय करा दिया।

    ट्रैफिक पुलिस के सिपाही ने सुन ली बातचीत

    सोमवार शाम को अपने तीन माह के बच्चे को गोद में लेकर रोती नीलम बिजली बंबा बाईपास स्थित जुर्रानपुर फाटक पहुंची। इस दौरान अमित मोबाइल पर सोनिया को जल्द पहुंचने की बात कह रहा था। तभी यातायात पुलिस के सिपाही ने बातचीत सुन ली। उसने लोहियानगर थाने के इंस्पेक्टर विष्णु गौतम को सूचना दे दी।

    लोहियानगर पुलिस ने पहुंचकर नीलम, कुसुम और अमित को बच्चे के संग हिरासत में ले लिया, जबकि खरीदने आई सोनिया कार से फरार हो गई। नीलम ने बताया कि कैंसर पीड़ित पति का उपचार कराने को बच्चे का सौदा किया था। इस प्रकरण में पुलिस बच्चे की तस्करी के तार भी खंगालेगी।

    ये भी पढ़ेंः किस तरह वीडियो बनाता था, कहां-कहां सुरक्षित रखता... हाथरस के प्रोफेसर से ऐसे 30 सवालों के जवाब लेगी SIT

    खरीदार महिला की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही पुलिस

    एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने बताया कि तीन माह के बच्चे का सौदा करने वाली महिला और बिकवाने वाले आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। खरीदार महिला की धरपकड़ के लिए दबिश डाली जा रही है। हापुड़ का परिवार बच्चे को बेचने आया था। गिरोह से पर्दा उठाने को पुलिस सोनिया की धरपकड़ में लगी है।

    ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: अब ठंडक को कहिए अलविदा! यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल, देखिए अपडेट

    यह स्थिति मानसिक तनाव की नहीं है। इलाज के लिए यह परिस्थितियों बस लिया गया निर्णय हो सकता है। तरुण पाल, मानसिक रोग विशेषज्ञ।