Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम के पास फोन और चल गई जेसीबी... मैनपुरी में भू माफिया ने कब्जाई करोड़ों रुपये की सरकारी जमीन खाली कराई

    Mainpuri News मैनपुरी में सरकारी जमीन पर भू माफिया ने अवैध प्लॉटिंग कर दी थी। इसकी जानकारी मिलते ही डीएम अंजनी कुमार सिंह ने कार्रवाई के निर्देश दिए। शनिवार को तहसील प्रशासन ने जेसीबी की मदद से सरकारी जमीन पर लगाई गई चारदीवारी को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई से भू माफियाओं में हड़कंप मच गया है। इस जमीन की कीमत करोड़ों रुपये की है।

    By Sharvan Kumar Sharma Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 23 Mar 2025 12:05 PM (IST)
    Hero Image
    नगर पालिका क्षेत्र में शामिल धारऊ में अवैध कब्जा हटाती जेसीबी। साभार तहसील प्रशासन

    जागरण संवाददाता, मैनपुरी। नगर पालिका क्षेत्र के धारऊ में सरकारी जमीन पर चारदीवारी खड़ी करके अवैध प्लाटिंग हो रही थी, लेकिन भू माफिया के इरादे डीएम को आए एक फोन काल ने ध्वस्त कर दिए। डीएम अंजनी कुमार सिंह के निर्देश के बाद शनिवार को तहसील प्रशासन ने जेसीबी की मदद से सरकारी जमीन पर लगाई गई चारदीवारी को ध्वस्त कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर पालिका में शामिल ग्राम पंचायत धारऊ में करोड़ों रुपये की सरकारी जमीन है। इस जमीन पर भूमाफियाओं की लंबे समय से नजर लगी हुई थी। पालिकाकर्मियों की अनदेखी और उदासीनता से भू माफिया सरकारी जमीनों पर कब्जे करने में जुटे हैं। धारऊ के गाटा संख्या 822 पर भी भू माफिया ने चारदीवारी लगा दी। हैरानी की बात यह है कि चारदीवारी लगाने के बाद अवैध प्लाटिंग का भी काम शुरू हो गया और पालिका कर्मियों को खबर तक नहीं लगी।

    डीएम को आया फोन

    धारऊ में करोड़ों रुपये की सरकारी जमीन पर चारदीवारी और अवैध प्लाटिंग का खेल शुरू होने की जानकारी किसी ने डीएम अंजनी कुमार सिंह को दी। इस पर डीएम ने तहसील सदर प्रशासन को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। राजस्व विभाग ने गाटा संख्या 822 पर खड़ी की गई चारदीवारी और अवैध प्लाटिंग की जांच कराई तो जमीन सरकारी निकली।

    शनिवार को चल गई जेसीबी

    सरकारी जमीन चिन्हित होने के बाद तहसील प्रशासन कार्रवाई में जुट गया। शनिवार को नायब तहसीलदार शौर्य वर्धन राठौड़, लेखपाल मनोज गुप्ता और लेखपाल भानु प्रताप पुलिस के साथ जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे। सरकारी जमीन में लगाई गई चारदीवारी को तुड़वा दिया और जमीन अतिक्रमण मुक्त करा ली गई।

    सरकारी जमीनों पर किसी को कब्जा नहीं करने दिया जाएगा। ऐसे अवैध कब्जाें किसी की सरकारी कर्मचारी की भूमिका सामने आएगी तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी। धारऊ में राजस्व टीम ने कई करोड़ रुपये की सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया है। - अभिषेक कुमार, एसडीएम सदर।

    ये भी पढ़ेंः सौरभ का खौफनाक कत्ल और 13 दिन अय्याशी हर पल... क्या है साहिल और मुस्कान के शिमला टूर की पूरी कहानी?

    ये भी पढ़ेंः Mathura News: महिला दारोगा से दुष्कर्म के प्रयास में फंसे मोहित राणा के डीएनए सैंपल लिए, सीओ गुंजन सिंह को जांच

    दिल्ली तक के लिए रोडवेज बस शुरू

    औंछा कस्बा से दिल्ली के लिए रोडवेज बस चलाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। शुक्रवार को कस्बा निवासी समाजसेवी बाक्सी गुप्ता ने बस को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना किया। इससे स्थानीय यात्रियों को दिल्ली तक जाने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। एटा डिपो की एक बस का संचालन औंछा से दिल्ली तक के लिए शुरू किया गया है। इस मार्ग पर रोडवेज बस चलाने की ग्रामीण लंबे समय से मांग कर रहे थे। यह बस औंछा से सकीट , एटा होकर दिल्ली तक संचालित की जाएगी।