बारात आने से पहले थाने पहुंच गई दुल्हन, शादी के लिए रखी ऐसी शर्त, सुनकर सन्न रह गई पुलिस... घरवालों के उड़े होश!
मैनपुरी में एक पिता ने अपनी बेटा का रिश्ता शादी के एक दिन पहले तोड़ा तो बेटी थाने पहुंच गई। बेटी उसी युवक से शादी की बात पर अड़ी रही। इसके बाद थाने पर ही युवती की गोद भराई की गई। वहीं युवती के पिता का कहना है कि युवक दिव्यांग है इसलिए वो बेटी की शादी किसी और से कराएंगे।

संवाद सूत्र, करहल (मैनपुरी)। मैनपुरी में पिता ने बेटी को शादी करने से मना किया तो बेटी थाने पहुंच गई। सोमवार शाम थाना भवन पर सनसनीखेज मामला आने पर इंस्पेक्टर सहित सभी पुलिसकर्मी चकित रह गए। दरअसल, बारात आने से एक दिन पहले कन्या के पिता ने वर की दिव्यांगता के चलते बारात लाने से मना कर दिया और रिश्ता तोड़ दिया। बेटी की शादी किसी और से करने की बात कही। इस पर बेटी फरियाद लेकर थाने पहुंच गई।
युवती का कहना है कि जिस युवक से शादी तय की गई है, उसी से शादी करेगी। कन्या के परिजन इस शादी के लिए तैयार नहीं हैं। शादी का दिन मंगलवार 26 नवंबर को तय किया गया था।

26 नवंबर को आनी थी बारात
थाना क्षेत्र के गांव मुहम्मदपुर नगरिया निवासी सुभाष चंद्र कठेरिया ने अपनी पुत्री शिवानी की शादी करहल थाना के गांव अंडनी निवासी राजकुमार कठेरिया के पुत्र योगेश कुमार से तय की थी। बारात आने की तिथि 26 नवंबर थी। शादी के निमंत्रण कार्ड भी छप गए हैं। रिश्तेदारों को भी शादी के कार्ड भेज दिए गए हैं।
इस बीच 25 नवंबर सोमवार को सुभाष चंद्र कठेरिया ने अपनी बेटी का रिश्ता योगेश से तोड़ दिया। उन्होंने कारण दिया कि योगेश दिव्यांग है, इसलिए वह अपनी बेटी की शादी दूसरी जगह करेंगे। उन्होंने कहा कि योगेश से बेटी की शादी के लिए हम तैयार नहीं हैं।
इसे भी पढ़ें- Bijnor News: देव स्थल तोड़ते गैर समुदाय के युवक को पकड़कर ग्रामीणों ने पीटा, गांव में पुलिसबल तैनात
.jpg)
युवती के परिजन शादी करने के लिए तैयार नहीं
जब उन्होंने ये बात अपनी बेटी को बताई तो उनकी बेटी नाराज हो गई। शाम के समय शिवानी अकेली ही थाने पहुंच गई। शिवानी ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया है, जिसमें उसने कहा कि मेरी उम्र 20 वर्ष की है। मेरी शादी योगेश से तय हुई है। अब हम बालिग और समझदार हैं। शिवानी योगेश से ही शादी करने की बात पर अड़ी है। पुलिस ने कन्या शिवानी के पिता सुभाष कठेरिया को भी थाने बुलाया, लेकिन वो नहीं आए। थाना भवन पर ही शिवानी की गोद भराई की रस्म पूरी कराई गई है।
इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी का कहना है कि शिवानी ने बताया कि वह योगेश से ही शादी करेगी, लेकिन उसके पिता दूसरी जगह शादी कराना चाहते हैं। लड़की के माता-पिता को बुलवाया गया है। उनको भी समझाकर मामले का हल निकाला जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।