Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSNL Freedom Plan: 1 रुपये में पूरे महीने बात... खास है BSNL की सौगात, मैनपुरी में 4जी सेवा शुरू

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 03:26 PM (IST)

    बीएसएनएल ने स्वतंत्रता दिवस पर फ्रीडम प्लान जारी किया है जिसके तहत 1 रुपये में सिम और पूरे महीने का रिचार्ज मिलेगा। इस प्लान में 2 जीबी डेटा प्रतिदिन असीमित कॉल और एसएमएस शामिल हैं। यह ऑफर 30 अगस्त तक वैध है। नेटवर्क समस्या को भी दूर किया गया है और 4जी सुविधा का विस्तार किया जा रहा है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, मैनपुरी। स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ पर बीएसएनएल ने अपने उपभोक्ताओं को बड़ा उपहार दिया है। फ्रीडम प्लान के रूप में एक रुपये में सिर्फ सिमकार्ड ही नहीं मिलेगा, पूरे महीने के लिए रीचार्ज पैक की सभी सुविधाएं भी मिलेंगी। सहायक महाप्रबंधक ने अधीनस्थों व जन सुविधा केंद्र (सीएससी) संचालकों के साथ बैठक कर योजना साझा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवास विकास कॉलोनी स्थित बीएसएनएल जिला कार्यालय परिसर में रविवार को उपमंडल अधिकारी अर्पण द्विवेदी व सीएससी संचालकों के साथ योजना साझा करते हुए उप महाप्रबंधक वाइके सिंह ने कहा कि दूरसंचार विभाग द्वारा स्वीकृत यह विशेष प्लान सिर्फ 30 अगस्त तक ही वैध रहेगा। सिर्फ एक रुपये में ही उपभोक्ता को नया सिमकार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। इसी राशि में दो जीबी डाटा प्रतिदिन के साथ असीमित कॉल, 100 एसएमएस प्रतिदिन की सुविधा 30 दिन की वैधता के साथ मिलेगी।

    स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ पर जारी किया फ्रीडम प्लान

    बाइके सिंह ने कहा कि जिले में पहले नेटवर्क की जो समस्या थी, अब उसे पूरी तरह से दूर करा लिया गया है। नगर के सभी बेस ट्रांसीवर सिस्टम (बीटीएस) अपग्रेड करा दिए गए हैं। टावर की बैटरियाें को भी बूस्ट कर दिया गया है। इससे बिजली गुल होने पर अब सिग्नल ब्रेक होने की समसया नहीं होगी। उन्होंने सभी सीएससी संचालकों को रिटेलर्स के साथ योजना के अंतर्गत सिमकार्ड बिक्री का लक्ष्य उपलब्ध कराया है। जिले में 30 अगस्त तक पांच हजार नए उपभोक्ताओं का लक्ष्य रखा गया है।

    इन क्षेत्र में आरंभ हुई 4-जी सुविधा

    आवास विकास कॉलोनी, कचहरी रोड, कलक्ट्रेट, कुरावली, घिरोर, किशनी, गोला बाजार, आगरा रोड, खरपरी आदि।

    वर्तमान में बीएसएनएल के जिले में 2.18 लाख ग्राहक हैं। फ्रीडम प्लान के माध्यम से 30 अगस्त तक इस योजना का संचालन होना है। जिले भर में ग्राहकों की सुविधा के लिए कैनोपी आदि का प्रबंध भी कराया जाएगा। - वाइके सिंह, उप महाप्रबंधक, जिला दूरसंचार केंद्र, बीएसएनएल।

    ये भी पढ़ेंः School Closed: यूपी के इस जिले में कल बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज, डीएम ने जारी किए छुट्टी के आदेश

    ये भी पढ़ेंः कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के पिता ने लगाया उत्पीड़न का आरोप! जमीन कब्जाने और कर्मचारियों पर प्रताड़ित करने की कही बात