आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा: आजमगढ़ से दिल्ली जा रही बस खड़े ट्रक से टकराई, 21 लोग हुए घायल
Mainpuri Accident News मैनपुरी में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार सुबह एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। चालक को झपकी आने के कारण बस एक खड़े ट्रक से टकरा गई जिससे कंडक्टर सहित 21 लोग घायल हो गए। कुर्रा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को मेडिकल कॉलेज सैफई पहुंचाया और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू कराया। कंडक्टर गंभीर रूप से घायल है जबकि अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।

जागरण संवाददाता, मैनपुरी। Mainpuri Accident News: आजमगढ़ से सवारियां लेकर दिल्ली जा रही प्राइवेट बस मंगलवार सुबह चालक को झपकी आने के कारण आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसे में बस कंडक्टर सहित 21 सवारियां घायल हो गईं। हादसे की जानकारी पाकर पहुंची कुर्रा पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को मेडिकल कालेज सैफई भिजवाया। पुलिस द्वारा क्रेन की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर आवागमन सुचारू कराया गया।
चालक को झपकी आने से हादसा
आजमगढ जिले से एक प्राइवेट बस मंगलवार सुबह सवारियां लेकर दिल्ली के कश्मीरी गेट जा रही थी। जब बस सुबह पांच बजे के करीब कुर्रा क्षेत्र में माइल स्टोन 99 के पास पहुंची। तभी अचानक चालक को झपकी आने के कारण बस अनियंत्रित होकर वहां खडे़ ट्रक में पीछे से टकरा गई।
हादसे में 21 लोग घायल
हादसे में बस कंडक्टर विपिन कुमार निवासी गांव रामनगर किशनी गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके अलावा बस में सवार 20 सवारियां भी चोटिल हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही कुर्रा प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलो को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज सैफई में भर्ती कराया। इस दौरान बस चालक संजय कुमार निवासी गांव मुसरिया मथुरा ने पुलिस को बताया कि झपकी आने के कारण हादसा हुआ है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त हुई बस को मार्ग से हटवाने के बाद आवागमन सुचारू करा दिया।
कुर्रा प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सिर्फ कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हुआ है, बाकी अन्य यात्रियों को मामूली चोट आई हैं। इलाज के बाद यात्रियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः करणी सेना के युवकों से थर्ड डिग्री पर हटाए चौकी प्रभारी, ओकेंद्र राणा बोले- 'दारोगा को बर्खास्त कराकर दम लेंगे'
ये भी पढ़ेंः अमरोहा में भी स्लीपिंग माडयूल तैयार करने में कामयाब रहा था सैफुल्ला, यहां के मदरसे में पढ़ा था अबु हमजा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।