Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराबी पति ने पीटा तो मां चार बच्चों सहित ट्रेन से कटने पहुंची, Dial-112 से बची जान

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 07:58 PM (IST)

    महोबा में एक शराबी पति ने पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट की जिससे आहत होकर महिला चार बच्चों के साथ रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने पहुंच गई। यूपी 112 को सूचना मिलने पर पीआरवी कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर महिला को समझाया और उसे बच्चों के साथ घर वापस भेजा। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है।

    Hero Image
    ट्रेन के आगे कूदने के लिए जाती महिला और बच्चों को बचाया गया।

    जागरण संवाददाता, महोबा। शराबी पति ने पत्नी और बच्चों को पीट दिया। इससे महिला के सिर में चोट आ गई। रोज-रोज की मारपीट से आहत होकर महिला अपने चार बच्चों के साथ रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई और खुदकुशी करने की सोची। तभी गांव के व्यक्ति ने इसकी सूचना यूपी 112 को दी। इसे गंभीरता से लेते हुए पीआरवी कर्मी मौके पर पहुंचे और सभी को समझाया। तब महिला बच्चों सहित वापस अपने घर लौटी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मंगलवार की देर रात्रि कालर रामकिशोर ने यूपी 112 को सूचना दी कि एक महिला ग्राम बगरौन के पास से निकले रेलवे ट्रैक के पास अपने चार बच्चों के साथ खड़ी है और ट्रेन से कटने की बात कह रही है। उसके सिर में चोट भी लगी है।

    पुलिस की सर्तकता से बचीं पांच जिंदगियां

    इसे गंभीरता से लेते हुए डायल-112 पीआरवी 5202 के कमांडर दिनेश कुमार यादव व भारत सिंह मौके पर पहुंचे और महिला 45 वर्षीय राजकुमारी पत्नी बबलू अहिरवार निवासी राजावार्ड कुलपहाड़ को समझाया। पुलिस के समझाने पर महिला अपने बच्चों 10 वर्षीय पुत्री शिवानी, 13 वर्षीय दीपिका, 8 वर्षीय पुत्र आयुष व पांच वर्षीय कार्तिक के साथ अपने घर वापस लौटी। इस तरह पुलिस की सतर्कता से पांच जिंदगियां बच गई।

    आए दिन शराब पीकर पीटता

    पीड़िता राजकुमारी ने बताया कि उसका पति मिस्त्री व कबाड़ का काम करता है और आए दिन शराब पीकर घर आता है। उसके व बच्चों के साथ मारपीट करता है। मंगलवार को भी उसने मारपीट की थी। अब वह अपने बच्चों के साथ ससुराल में ही रह रही है। थानाध्यक्ष कुलपहाड़ राधेश्याम वर्मा ने आरोपित पति बबलू अहिरवार निवासी राजावार्ड को हिरासत में लेकर उपजिला मजिस्ट्रेट कुलपहाड़ के समक्ष प्रस्तुत किया गया। यहां से आरोपित को 10 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में उपजिला कारागार महोबा भेज दिया गया।

    यह भी पढ़ें- इरफान सोलंकी की कानपुर कोर्ट में पेशी, बेटे को गले लगाया तो पुलिस ने रोका