Mahoba News: घर में नाबालिग को अकेला पाकर अगवा कर ले गए दो युवक, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
घर में नाबालिग को अकेला पाकर दो युवक उसे अगवा कर ले गए। ग्रामीणों से मिली सूचना पर नाबालिग के स्वजन घर आए तो घटना की जानकारी हो सकी। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह परिवार सहित दिल्ली में रह कर मजदूरी करता है।

जागरण संवाददाता, महोबा। घर में नाबालिग को अकेला पाकर दो युवक उसे अगवा कर ले गए। ग्रामीणों से मिली सूचना पर नाबालिग के स्वजन घर आए तो घटना की जानकारी हो सकी। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह परिवार सहित दिल्ली में रह कर मजदूरी करता है। भाभी के अंतिम संस्कार में वह गांव आया था। 24 अगस्त को वह स्वजन के साथ अंतिम संस्कार के लिए गया था, घर पर उसकी नाबालिग पुत्री अकेली थी। जब वहां से वापस घर लौटा तो पता चला कि उसकी पुत्री को चरखारी कोतवाली के गुरखा गांव निवासी रोहित और उसी गांव को आशीष अगवा कर लिया।
पड़ोसियों ने बताया कि किशोरी बचाव के लिए चिल्ला रही थी तो आरोपित उसे जान से मारने की धमकी और गाली देते जा रहे थे। थाना प्रभारी लाखन सिंह ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ एससीएसटी एक्ट तथा अगवा और धमकाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है, आरोपित की तलाश के लिए टीमें लगाई गई हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।