जागरण संवाददाता, भागलपुर: पैसों की लालच में गोड्डा के एक पिता ने अपनी मासूम नाबालिग बेटी की शादी दुमका के एक अधेड़ व्यक्ति से करा दी। शादी के बाद नाबालिग की जिंदगी नर्क बन गई।
शादी के बाद नाबालिग का अधेड़ पति उस पर अत्याचार करने लगा। उसपर गलत काम करने के लिए मारपीट करने लगा। वह उसपर गलत काम करने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया।
किसी तरह नाबालिग अधेड़ पति के चंगुल से निकलकर एसएसपी आनंद कुमार के पास पहुंची और पुलिस अधिकारी को अपने ऊपर गुजरी सारी आपबीती बताई। इस दौरान तिलकामांझी निवासी सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप कुमार ने उसका सहयोग किया।
एसएसपी को सुनाई आपबीती
नाबालिग की आपबीती सुन एसएसपी ने महिला थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराने की बात कह न्याय के लिए आश्वस्त किया। पीड़िता ने बुधवार को महिला थाने में अपने पिता और पति के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
महिला थाना पुलिस मामले में झारखंड की गोड्डा और दुमका पुलिस से संपर्क कर मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
बहन ने इशाकचक थाने में लगाई थी न्याय की गुहार
पीड़िता की बड़ी बहन तिलकामांझी थानाक्षेत्र में रह रही है। दो दिन पहले उसने ही पहले पिता के लालच का जिक्र करते हुए मामले में इशाकचक थाने में लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई थी। मामले में महिला थाने में भी शिकायत की थी, लेकिन पुलिस इस थाने से उस थाने दौड़ाती रही।
बुधवार को खुद पीड़िता सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप कुमार के सहयोग करने पर साहस जुटा एसएसपी से मिलने पहुंच गई।
सौतेली मां और पिता की लालच की बलि चढ़ी बेटी
पीड़िता ने पुलिस को जानकारी दी है कि वह झारखंड के गोड्डा पथरगामा की रहने वाली है। मां की एक दिसंबर 2022 को मृत्यु हो जाने के बाद पिता ने छह माह बाद ही दूसरी शादी कर ली थी।
उसके बाद सौतेली मां और पिता ने मिलकर पैसे के लोभ में दुमका में खनन के काले कारोबार से नाता रखने वाले एक अधेड़ व्यक्ति से उसकी शादी करा दी। जिसने उसके साथ तमाम तरह की ज्यादती करने का प्रयास किया। जिसके बाद मौका देख वह भाग निकली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।