Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महोबा में कानपुर-सागर हाईवे पर भीषण हादसा, ट्रक की टक्कर से कार सवार महिला सहित चार की मौत

    Updated: Fri, 28 Feb 2025 10:58 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के महोबा में कानपुर-सागर हाईवे पर शुक्रवार की सुबह एक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। कार को करीब 50 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। एसपी पलाश बंसल ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उनके स्वजन को सूचना दी है।

    Hero Image
    एसपी पलाश बंसल ने मौके पर पहुंचकर ली घटना की जानकारी।

    जागरण संवाददाता, महोबा। कानपुर-सागर हाईवे पर कस्बा श्रीनगर के पास स्थित बरा नाला के नजदीक शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इसके बाद वह कार को करीब 50 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। हादसे में तीन युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, महिला की जिला अस्पताल में उपचार दौरान मौत हो गई। एसपी पलाश बंसल ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उनके स्वजन को सूचना दी है। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लिया, जबकि चालक फरार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नरेश नागर पुत्र सिद्धनाथ, अवधेश नागर पुत्र बाबूलाल निवासीगण हिनौती सड़क बैसरिया राेड भोपाल अन्य लोगों के साथ प्रयागराज महाकुंभ गए थे। शुक्रवार की सुबह ये लोग अल्टो कार से वापस लौटकर भोपाल जा रहे थे। रास्ते में कानपुर सागर हाईवे पर थाना कस्बा श्रीनगर के पास बने बरा नाला के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी और इसे 50 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया।

    तीन लोगों की मौके पर मौत

    हादसे में नरेश नागर, अवधेश व चालक भूरा गुर्जर निवासी बरखेड़ी थाना नजीराबाद जिला भोपाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 23 वर्षीय पूजा नागर निवासी अरनिया माता थाना नीमच जिला राजगढ़ को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। यहां उपचार दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। क्षतिग्रस्त कार को क्रेन मशीन से सड़क से अलग कराया गया।

    चालक को नींद आने की वजह से हुआ हादसा

    एसपी पलाश बंसल ने बताया क‍ि मौके पर तत्काल एंबुलेंस, पुलिस को भेजा गया था। अल्टो कार व ट्रक में भिड़ंत हुई है। इसमें चार यात्री सवार थे और चारों मप्र राज्य के निवासी थे। प्रथम दृष्टया पता चला है कि चालक को नींद आने के कारण यह दूसरे साइड में चले गए। जिससे यह दुर्घटना हुई। तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि महिला ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। दिवंगत के स्वजन को सूचित कर दिया गया है। ट्रक को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कराकर अग्रिम कार्रवाई कराई जा रही है।

    यह भी पढ़ें: Chandauli Accident: ट्रक की टक्कर से पलटी बोलेरो, भीषण हादसे में बच्‍ची समेत 4 लोगों की मौत; सात घायल

    यह भी पढ़ें: महोबा में हादसे के बाद तीन घंटे तक सड़क पर पड़ी रही युवक की लाश, सीमा विवाद में उलझी यूपी-एमपी की पुलिस

    comedy show banner
    comedy show banner