महोबा में हादसे के बाद तीन घंटे तक सड़क पर पड़ी रही युवक की लाश, सीमा विवाद में उलझी यूपी-एमपी की पुलिस
UP News महोबा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद करीब तीन घंटे तक उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की पुलिस के बीच सीमा विवाद चलता रहा जिसके कारण शव सड़क पर ही पड़ा रहा। दोनों राज्यों की पुलिस मानवीय संवेदनाओं को तार-तार करते हुए दूसरे का क्षेत्र बताकर कार्रवाई से बचती रही।

संवाद सूत्र, महोबकंठ। झांसी-मिर्जापुर मार्ग पर जिले के थाना महाेबकंठ की चौकी सौरा से करीब पांच सौ मीटर दूर सड़क पार कर रहे युवक की किसी वाहन की टक्कर से मौत हो गई। करीब तीन घंटे तक घटनास्थल को लेकर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश पुलिस के बीच सीमा विवाद चला और उस बीच शव सड़क पर ही पड़ा रहा।
दोनों प्रांतों की पुलिस मानवीय संवेदनाओं को तार-तार करते हुए दूसरे का क्षेत्र बताकर कार्रवाई से बचती रही। बाद में आक्रोशित ग्रामीणों के प्रदर्शन के बाद मध्य प्रदेश पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। घटना से स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।
मौके पर हुई युवक की मौत
थाना महोबकंठ के ग्राम सौरा निवासी 27 वर्षीय राहुल अहिरवार पुत्र रतनलाल गांव से दिल्ली जाने के लिए निकला था। तभी सौरा चौकी से महज 500 मीटर दूर झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में हरपालपुर (मध्य प्रदेश) के पास रात्रि 8 बजे से उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसकी जानकारी होने पर स्वजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
तीन घंटे तक यातायात बाधित
इसकी जानकारी मध्य प्रदेश के थाना हरपालपुर में दी गई। इधर से महोबकंठ पुलिस भी पहुंची। लेकिन उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश सीमा विवाद के कारण पुलिस कार्रवाई को लेकर एक दूसरे पर मामला टरकाती रही। इससे आक्रोशित स्वजन व ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। करीब तीन घंटे तक यातायात बाधित रहा।
बाद में दोनों राज्यों के उच्चाधिकारियों ने बात की और इसके बाद करीब 11 बजे मप्र पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू की। घटना से दिवंगत के स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।
सीओ कुलपहाड़, हर्षिता गंगवार ने बताया
हादसे की सूचना पर थाना महोबकंठ पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची थी। कार्रवाई का प्रयास किया। ग्रामीणों ने बताया कि हाइवे मप्र राज्य के छतरपुर जनपद के थाना हरपालपुर में आता है। उनसे निवेदन किया गया कि महोबकंठ पुलिस को कार्रवाई करने दें। लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया। इस पर छतरपुर के अधिकारियों से संपर्क किया गया। बाद में मध्य प्रदेश के हरपालपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई की।
इसे भी पढ़ें: कड़ाके की ठंड का दिल-दिमाग, गुर्दे और फेफड़ों पर असर; डॉक्टरों ने बताया बरतें ये सावधानी
इसे भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में बनेगा अस्थायी बस अड्डा, महाकुंभ मेले को को लेकर डीएम ने लिया बड़ा फैसला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।