Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में बनेगा अस्थायी बस अड्डा, महाकुंभ मेले को को लेकर डीएम ने लिया बड़ा फैसला

    Updated: Sun, 05 Jan 2025 12:04 PM (IST)

    कानपुर में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। विपरीत दिशा से चलने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। महाकुंभ मेले के लिए जिले में अस्थायी बस अड्डा बनाया जाएगा। कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए खराब स्ट्रीट लाइटों की तुरंत मरम्मत की जाएगी। बैठक में सड़क सुरक्षा के लिए कई अन्य उपायों पर भी चर्चा हुई।

    Hero Image
    यूपी के इस जिले में बनेगा अस्थायी बस अड्डा

    जागरण संवाददाता, कानपुर। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में तय हुआ कि विपरीत दिशा से चलने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। महाकुंभ मेला के दृष्टिगत सुगम यातायात के लिए जिले में अस्थायी बस अड्डा बनाया जाएगा। कोहरे के कारण मार्ग दुर्घटनाएं बढ़ती हैं। इसलिए विभिन्न मार्गो पर लगी स्ट्रीट लाइटों की स्थिति देखते हुए खराब और बंद लाइटों की तत्काल मरम्मत कराई जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में सात प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस विभाग से विभिन्न थाना क्षेत्रों में होने वाली दुर्घटनाओं की सूची लेकर उन मार्गो में सुधारात्मक कार्य संबंधित विभाग कराएं, जिससे दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके। विपरीत दिशा से आने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

    कर्मचारियों को दिया जाएगा प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण

    राष्ट्रीय राज्य मार्गों के किनारे स्थित राज्य मार्गों पर गांव की सीमा शुरू होने से पूर्व स्पीड ब्रेकर व संकेतक अवश्य लगाए जाएं। हाईवे पर खड़ी होने वाली एंबुलेंस में कार्यरत कर्मचारियों को समय-समय पर प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया जाए। सभी स्कूल और शिक्षण संस्थानों में सड़क सुरक्षा बचाव के लिए सड़क सुरक्षा से संबंधित स्लोगन, निबंध, चित्रकला पर कार्यक्रम आयोजित कराए जाएं।

    इसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले छात्र व छात्राओं को जिला स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। अच्छे स्लोगन का जनपद के मुख्य चौराहों पर पोस्टर लगाया जाएगा। बैठक में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, पुलिस आयुक्त यातायात, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियंता निर्माण खंड दो समेत अन्य विभागों के अफसर उपस्थित रहे।

    फरियादियों को मिला भरोसा, 46 शिकायतों में 7 का निस्तारण

    तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 46 शिकायतें आई, जिनमें से 7 का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों पर संबंधित विभागों को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए गए। अधिकांश शिकायतें राजस्व, भूमि विवाद और अतिक्रमण से जुड़ी रहीं।

    जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने फरियादियों की समस्याएं सुनकर त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया। प्रमुख शिकायतों में लोंगपुर निवासी नगराम ने ग्राम पंचायत की जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत की। नगला बरी के शैलेंद्र कुमार ने ग्राम पंचायत छिमारा में सरकारी नाले पर कब्जा होने की शिकायत की, जिससे सिंचाई बाधित हो रही थी।

    नगला करन के उदयवीर ने शिकायत की कि गांव के लोगों ने वन विभाग की 10 बीघा जमीन पर कब्जा कर रखा है। बघुईया के विष्णु स्वरूप ने नाले पर कब्जे की शिकायत की। तहसील दिवस में एसएसपी संजय कुमार वर्मा के स्थान पर एएसपी ग्रामीण सतपाल सिंह व सीओ पहुप सिंह पुलिस मौजूद रहे।

    इसे भी पढ़ें: यूपी में फिर शुरू होगा पराग डेयरी प्लांट, एक सप्ताह बाद हो सकता है MOU; 166 करोड़ की लागत से बनकर हुआ था तैयार

    इसे भी पढ़ें: महाकुंभ से पहले कारोबारियों की बढ़ी टेंशन! इंडस्ट्रियों के लिए जारी होगा नया रोस्टर