Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाकुंभ से पहले कारोबारियों की बढ़ी टेंशन! इंडस्ट्रियों के लिए जारी होगा नया रोस्टर

    Updated: Thu, 02 Jan 2025 12:14 PM (IST)

    Mahakumbh 2025 महाकुंभ के दौरान प्रदूषण को रोकने के लिए टेनरियों और अन्य उद्योगों के लिए नया रोस्टर जारी किया जाएगा। जल और वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। महाकुंभ में लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है इसलिए प्रदूषण को रोकना आवश्यक है। इस संबंध में जल्द ही नया रोस्टर जारी किया जाएगा।

    Hero Image
    महाकुंभ से पहले कारोबारियों की बढ़ी टेंशन! इंडस्ट्रियों के लिए जारी होगा नया रोस्टर

    जागरण संवाददाता, कानपुर। (MahaKumbh 2025 News) महाकुंभ के दौरान प्रदूषण रोकने के लिए टेनरियों (चमड़ा बनाने के कारखाने) का पाबंदी रोस्टर जारी हो चुका है। इसके साथ ही राज्य सरकार अन्य उद्योग भी रोस्टर के आधार पर संचालित होंगे। इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारी रोस्टर बनाने में जुटे हैं। महाकुंभ के दौरान 45 दिनों तक जल के साथ ही वायु प्रदूषण को रोकने का निर्णय लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाकुंभ में देश के साथ ही दुनिया के अलग-अलग स्थानों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। जल प्रदूषण के साथ ही अन्य समस्त प्रदूषण को रोकने के लिए औद्योगिक इकाईयों का संचालन रोस्टर बनाया जाएगा। केवल शुष्क इकाईयों को रोस्टर से बाहर रखा जाएगा। नए रोस्टर में औद्योगिक क्षेत्रों में किस दिन किन इंडस्ट्रियों को चलाने की अनुमति होगी यह जिला स्तर अनुश्रवण समिति तय करेगी।

    तीन दिन पहले बंद कर दी जाएंगी टेनरियां

    प्रयागराज महाकुंभ को लेकर बीते टेनरियों (चमड़ा बनाने के कारखाने) का 24 दिनों का बंदी का रोस्टर जारी हुआ था। टेनरियों के रोस्टर में पौष पूर्णिमा, मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी, माघी पूर्णिमा और महाशिवरात्रि के स्नान के 3 दिन पहले से टेनरियों को बंद कर दिया जाएगा। इस दौरान कमेटियां नियमित सघन निरीक्षण कर रिपोर्ट यूपीपीसीबी के पोर्टल पर अपलोड करेंगी।

    निरीक्षण में टेनरियों का दूषित उत्प्रवाह गंगा में जाता मिला तो संबंधित विभाग व टेनरियों के खिलाफ बंदी और जुर्माने की कार्रवाई करेंगी।

    आठ टीमें उद्योगों के निरीक्षण और निगरानी में जुटी दादा नगर, फजलगंज, पनकी औद्यौगिक क्षेत्र, रूमा औद्योगिक क्षेत्र, सीईटीपी, एसटीपी एवं सीवेज के नालों की टैपिंग, बायोरेमिडिएशन, फाइटोरेमिडियेशन कार्य का स्थलीय निरीक्षण करने के लिये 29 अधिकारियों और कर्मचारियों को आठ टीमें निरीक्षण और निगरानी के कार्य जुट गई हैं। गंगा नदी के पानी के नमूनों को प्रतिदिन लेकर उसके विश्लेषण रिपोर्ट को यूपीपीसीबी की साइट पर अपलोड किया जा रहा है।

    प्रयागराज महाकुंभ के प्रमुख स्नान और बंदी रोस्टर पौष पूर्णिमा 13 जनवरी 10 से 13 जनवरी मकर संक्रांति 14 जनवरी 11 से 14 जनवरी मौनी अमावस्या 29 जनवरी 26 से 29 जनवरी बसंत पंचमी 03 फरवरी 31 जनवरी से 03 फरवरी माघी पूर्णिमा 12 फरवरी 09 से 12 फरवरी महाशिवरात्रि 26 फरवरी 23 से 26 फरवरी

    क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी, अमित मिश्र ने बताया

    महाकुंभ के दौरान टेनरियों के साथ ही अन्य उद्योगों के संचालन के लिए रोस्टर जारी होगा। पूर्णरूप से शुष्क इकाईयों और आवश्यक सेवाओं से संबंधित इकाईयों के संचालन में रोस्टर नहीं लागू होगा। निगरानी सभी उद्योगों की होती रहेगी।

    इसे भी पढ़ें: कानपुर में 11 मुकदमों की केस डायरी गायब, सात दारोगा समेत नौ पुलिसकर्मियों पर मुकदमा