Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर में 11 मुकदमों की केस डायरी गायब, सात दारोगा समेत नौ पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

    कानपुर के कल्याणपुर थाने में बड़ा खुलासा हुआ है। थाने में दर्ज मुकदमों की केस डायरी गायब पाई गई हैं। जांच में सामने आया है कि 11 मामलों में विवेचकों ने केस डायरी अदालत में दाखिल नहीं की। इनमें से अधिकांश दारोगा इस समय थाने पर तैनात नहीं हैं। सबसे पुराना मामला 16 साल पहले का है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    By gaurav dixit Edited By: Abhishek Pandey Updated: Thu, 02 Jan 2025 07:57 AM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, कानपुर। कल्याणपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने पिछले दिनों थाने में दर्ज मुकदमों की केस डायरी को लेकर जांच कराई तो चौकाने वाली जानकारियां सामने आईं। 11 ऐसे मुकदमे प्रकाश में आए हैं, जिनकी केस डायरी विवेचकों ने गायब कर दी और अदालत में दाखिल नहीं की। इन प्रकरणों में शामिल सात दारोगा समेत नौ पुलिस कर्मियों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपित पुलिसकर्मियों से जवाब तलब भी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कल्याणपुर थाने में तैनात हेड मुंशी प्रताप भान सिंह ने यह मुकदमा दर्ज कराया है। उनके मुताबिक प्रभारी निरीक्षक थाना कल्याणपुर सुधीर कुमार सिंह के आदेश से उन्होंने अभियोगों की केस डायरी की जानकारी की। पाया कि 11 मामलों में से दस मामलों में केस डायरी अदालत में दाखिल ही नहीं की गई है।

    16 साल पुराना मामला

    एक मामला ऐसा है, जिसमें अदालत से केस डायरी दोबारा मांगी गई और उसे दाखिल नहीं किया गया। सर्वाधिक तीन मामले दारोगा नरेंद्र कुमार से संबंधित हैं। जिन दारोगाओं पर मुकदमा है, उनमें से अधिकांश इस समय थाने पर तैनात नहीं हैं। इन प्रकरणों में सबसे पुराना मामला 16 साल पहले का है। एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि जांच की जा रही है कि उक्त दारोगा अब कहां है। उनसे पूछताछ के बाद आगे की विधिक कार्यवाही होगी।

    इन मामलों की केस डायरी है गायब

    मुकदमा संख्या: 572/10, धारा 26 यूपीडीएक्ट यानी वन संपदा को नुकसान पहुंचाना।

    विवेचक: देवेन्द्र कुमार

    मुकदमा संख्या: 748/08, धारा 420.,406,467,468,448 आइपीसी यानी धोखाधड़ी व अन्य

    विवेचक: रामचन्द्र दोहरे

    मुकदमा संख्या: 12/018, धारा 457,380 आइपीसी यानी सेंध लगाकर चोरी

    विवेचक: चन्द्र भान सिंह

    मुकदमा संख्या: 949/013, धारा 135 विद्युत अधिनियम

    विवेचक: नरेन्द्र बहादुर सिंह

    मुकदमा संख्या: 547/013, धारा 467,468,471,406,409, 120बी आइपीसी यानी कूटरचना व साजिश

    विवेचक: नरेन्द्र बहादुर सिंह

    मुकदमा संख्या: 675/014, धारा 363,366,506 आइपीसी यानी अपहरण व धमकी देना

    विवेचक: प्रेमबाबू गोयल

    मुकदमा संख्या: 150/013, धारा 452,323,504,394,506 आइपीसी यानी डकैती व मारपीट

    विवेचक: नरेन्द्र बहादुर सिंह

    मुकदमा संख्या: 688/013, धारा 147,332,352,504,506,307 आइपीसी व 7सीएलए यानी बलवा व हत्या का प्रयास

    विवेचक: दिनेश कुमार सिंह

    मुकदमा संख्या: 585/2021, धारा 406,504,506 आइपीसी यानी अमानत में खयानत व धमकी

    विवेचक: इम्तियाज अहमद

    मुकदमा संख्या: 1114/2016, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट

    विवेचक: एचसीपी बृजेश कुमार मिश्रा

    मुकदमा संख्या: 148/014, धारा 395,325,324,504,506,354ख, 406 आइपीसी व SC/ST एक्ट

    हेड पेशी पुष्पेन्द्र सिंह, अदालत से केस डायरी लेकर वापस नहीं की

    इसे भी पढ़ें: संभल में बावड़ी से निकली जहरीली गैस, रोका गया खोदाई का काम; दिखाई देने लगा दूसरी मंजिल का दरवाजा