UP में अफवाह या सच? ड्रोन और चोरों की चहलकदमी से लोगों में खौफ, बताई खौफनाक आपबीती
महोबा के नैकाना मोहल्ले में चोरों की अफवाहों से परेशान लोगों ने विधायक आवास के बाहर प्रदर्शन किया। निवासियों ने तीन युवकों पर डराने-धमकाने और चोरी का आरोप लगाया। पुलिस ने जांच का आश्वासन दिया है जबकि एएसपी ने अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह दी है। विधायक ने पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

जागरण संवाददाता, महोबा। कुछ दिनों से ड्रोन और चोरों की चर्चाएं सुनने को मिल रही है। हालांकि ज्यादातर सूचनाएं जांच में अफवाहें ही निकली। शहर के मुहल्ला नैकाना के लोग अब चोरों की चहलकदमी से दहशत में है। उन्होंने पहले सदर कोतवाली व इसके बाद विधायक आवास के बाहर प्रदर्शन किया। विधायक प्रतिनिधि ने उनको समझा बुझाकर शांत कराया।
विधायक ने पुलिस को कार्रवाई करने को कहा है। वहीं एएसपी का कहना है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें। यदि ऐसा कोई संदिग्ध दिखता है तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। जांच कर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
मुहल्ला नैकानापुरा निवासी सुशीला, बृजेश कुमार, प्रकाश, राकेश सहित बड़ी संख्या में महिलाओं, युवकों व बच्चों ने गुरुवार की देर रात सदर कोतवाली पहुंचकर चोरों की चहलकदमी की जानकारी दी और प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने मुहल्ले में तीन युवकों पर चोरी करने का आरोप लगाया। पुलिस ने उन्हें जांच कराने की बात कहकर यहां से जाने को कहा। इस पर सभी लोग सदर विधायक राकेश गोस्वामी के आवास पहुंचे और यहां प्रदर्शन किया। इसके बाद विधायक प्रतिनिधि रोहित शर्मा मिले।
तीन युवक लोगों को डराते धमकाते
लोगों ने बताया कि तीन युवक है जो लोगों को डराते धमकाते हैं और रात के समय गेट खटखटाते हुए छतों पर चढ़ जाते हैं। ये लोग रात के समय में चोरी की फिराक में रहते है। जिससे यहां रह रहे लोग परेशान है और रात जागकर गुजारनी पड़ रही है। पूर्व में पुलिस से शिकायत की पर कुछ नहीं हुआ। प्रतिनिधि के समझाने और कार्रवाई का भरोसा दिलाया और इसके बाद ये लोग अपने घर चले गए। विधायक राकेश गोस्वामी का कहना है कि कुछ लोग शिकायत करने आए थे।
अफवाहों पर न दें ध्यान
पुलिस अधिकारियों निर्देशित किया है कि इस तरह की सूचनाओं को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की जाए। उधर एएसपी वंदना सिंह ने बताया कि लोग अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें। कई बार ऐसा हो जाता है कि अफवाह के चलते निर्दोष लोगों को पीट दिया जाता है। यदि कोई संदिग्ध दिखता है तो इसकी सूचना संबंधित थानों, हेल्पलाइन नंबरों पर दी जाए। जिससे पुलिस जांच कर सके और वास्तविकता सामने आ सके। अफवाह फैलाने वालों को चिंहित कर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।