Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भतीजी का सलवार सूट पहन शोहदे को तलाश रहे थे चाचा, मुंह से दुपट्टा हटा तो चोर समझ लोगों ने पीटा

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 06:17 PM (IST)

    रावतपुर में एक महिला के वेश में भतीजी की निगरानी कर रहे चाचा को लोगों ने चोर समझकर पीटा और मोहल्ले में घुमाया। भतीजी के चिल्लाने पर भी भीड़ ने उसे नहीं छोड़ा। पुलिस ने घायल चाचा को छुड़ाकर अस्पताल पहुंचाया और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। पीड़ित ने बताया कि पहचान छिपाने के लिए उसने महिला का वेश धारण किया था।

    Hero Image
    कल्याणपुर में चाचा को चोर समझ पीटा गया।

    संवाद सहयोगी, जागरण, कल्याणपुर(कानपुर)। कानपुर में चोरों का आंतक हैरान करने वाला है। अब चोरों के खौफ के चलते आए दिन लोग पीटे जा रहे हैं। अब तो परिवार, प्रेमिका या रिश्तेदार के यहां जा रहे लोग भीड़ का शिकार हो रहे हैं। एक ऐसा ही मामला रावतपुर में सामने आया। भतीजी को छेड़ने वाले शोहदे को सबक सिखाने के लिए निकले चाचा को भीड़ ने चोर समझकर पीट दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रावतपुर में महिला के वेश में भतीजी की निगरानी करना चाचा को भारी पड़ गया। लोगों ने उन्हें चोर समझकर जमकर पीटने के बाद हाथ बांधकर पूरे मुहल्ले में घुमाया। भतीजी ने चिल्ला चिल्लाकर लोगों को चाचा के बारे में बताया लेकिन भीड़ ने इसे अनसुना कर दिया और उसके साथ भी अभद्रता की। पुलिस ने दोनो को छुड़ाया और पिटाई से घायल चाचा को सीएचसी कल्याणपुर लाए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार नामजद व 25 अज्ञात समेत 29 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

    मुहल्ले का लड़का कर रहा था परेशान

    नौबस्ता निवासी व्यक्ति (पीड़ित) के भाई का परिवार रावतपुर के मसवानपुर स्थित गत्ता फैक्ट्री के पास रहता है। परिवार में उनकी मां, भाभी और भतीजी हैं। स्वजन ने बताया कि मुहल्ले का एक लड़का भतीजी को परेशान करता था। जानकारी होने के बाद शुक्रवार को नौबस्ता निवासी व्यक्ति महिला का वेश धरा और भतीजी का सलवार सूट पहनकर पीछा करने लगे। उन्होंने दुपट्टे से चेहरे को छुपा रखा था।

    दुपट्टा हटते ही लोग आक्रोशित हुए

    लोगों ने शक जाहिर कर दुपट्टा हटाने को कहा। जैसे ही उन्होंने दुपट्टा हटाया तो लोग आक्रोशित हो गए और निगरानी कर रहे युवती के चाचा को चोर समझकर उनकी पिटाई शुरू कर दी। भीड़ ने इस दौरान उनके हाथ बांधकर मुहल्ले में घुमाया। तभी भाई के बेटे को स्कूल छोड़कर वापस आ रही भतीजी वहां पहुंचा गई और उसने लोगों को चाचा के बारे में बताने का प्रयास किया लेकिन भीड़ कुछ सुनने को तैयार नहीं हुई। उल्टा उसके साथ भी अभद्रता की।

    29 लोगों पर केस

    पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया। रवीन्द्र ने बताया कि वह पहले मसवानपुर में ही रहते थे। अब नौबस्ता में रह रहे हैं कोई पहचान न सके इसलिए महिला का वेश धारण किया था। एडीसीपी पश्चिम कपिल देव सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मसवानपुर निवासी सागर, रोहित, श्याम, जयसिंह और 25 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर उनकी तलाश की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- JFF 2025: कुछ ही देर में कानपुर में जागरण फिल्म फेस्टिवल का आगाज, ओपनिंग शो हाउसफुल