Maharajganj News: युवती को बहला-फुसला कर ले जा रहा था नेपाल, SSB जवानों ने पकड़ा तो मचा हड़कंप; मुकदमा दर्ज
उत्तर प्रदेश के नेपाल सीमा से सटे सोनौली कोतवाली क्षेत्र के शेख फरेंदा गांव के केवटलिया सीमा पर शनिवार को एसएसबी के 66वीं बटालियन के जवानों ने संदिग्ध अवस्था में पकड़े गए युवक-युवती मामले में कोल्हुई थाना की पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोपित युवक की पहचान शहजाद के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, खनुआ (महराजगंज)। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के शेख फरेंदा गांव के केवटलिया सीमा पर शनिवार को एसएसबी के 66वीं बटालियन के जवानों द्वारा संदिग्ध अवस्था में पकड़े गए युवक-युवती मामले में कोल्हुई थाना की पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। एसएसबी द्वारा सिपुर्द किए गए आरोपित को पुलिस ने हिरासत में लेते हुए युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए महराजगंज जिला अस्पताल भेजा है।
युवती कोल्हुई थाना क्षेत्र के एक गांव की है। एसएसबी की पूछताछ व युवती के स्वजन के आरोप में यह बात सामने आई है कि मामला बहला-फुसला कर भगा ले जाने का है। आरोपित युवक की पहचान शहजाद के रूप में हुई है। जो मूल निवासी कोल्हुई थाना क्षेत्र के एक गांव का है।
बीते कई वर्ष से वह सोनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदीडाली गांव में अपने ननिहाल रह रहा था। उसका निकाह हरदीडाली गांव में ही हुआ है। उसकी पत्नी आठ माह की गर्भवती है। उसके एक युवती के साथ पकड़े जाने की घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी है। वह युवती को किस उद्धेश्य से नेपाल ले जा रहा था। इसकी जांच में पुलिस जुट गई है।
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में हादसा: ड्यूटी पर जा रहे साइकिल सवार होमगार्ड को ट्रक ने कुचला, मौके पर ही तोड़ा दम
आरोपित युवक हरदी डाली में किस कारोबार से जुड़ा था और उसके नेपाल में क्या संबंध है, यह भी पुलिस जांच का विषय बना हुआ है।
कोल्हुई थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि एसएसबी द्वारा सिपुर्द किए गए युवक-युवती मामले में बहला-फुसला कर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
सीमावर्ती क्षेत्र में भ्रमण के दौरान उपस्थित युवा। जागरण
सीमावर्ती युवा कार्यक्रम के तहत किया भ्रमण
नेहरू युवा केंद्र एवं मेरा युवा भारत महाराजगंज के संयुक्त तत्वाधान में युवाओं ने शनिवार को भारत नेपाल के झुलनीपुर सीमा, दर्जीनिया ताल एवं तथागत गौतम बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर का भ्रमण किया। कार्यक्रम में झारखंड, असम, मध्य प्रदेश बिहार, उड़ीसा के युवा शमिल रहे।
इसे भी पढ़ें- Gorakhpur News: रोहित ने फोन कर बताया लौट रहा हूं घर, अपहरण करने की झूठी कहानी गढ़कर फैलाई थी सनसनी
इस कार्यक्रम का उद्देश्य सीमावर्ती जिले महाराजगंज के सांस्कृतिक विरासत के साथ खानपान रहन-सहन को जानना है। यह कार्यक्रम 22 जनवरी से 26 जनवरी तक निरंतर चलेगा। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी सचिन कुमार ने जानकारी दी । दीपक निवेदिता ,खुशबू ,सीमा कुमारी , दीपक, ज्योति , हिरदेश कुमार यादव, सोनू उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।