Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: रोहित ने फोन कर बताया लौट रहा हूं घर, अपहरण करने की झूठी कहानी गढ़कर फैलाई थी सनसनी

    Updated: Sun, 26 Jan 2025 03:34 PM (IST)

    गोरखपुर में सराफा व्यवसायी भीम सावंत के बेटे रोहित के अपहरण की घटना ने एक नया मोड़ ले लिया है। रोहित ने खुद अपने अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी थी। रोहित ने बुधवार को स्कूटी लेकर गोलघर पहुंचा और फिर दोस्त की कार लेकर शहर से बाहर निकल गया। कुछ घंटे बाद उसके परिवार को 10 करोड़ रुपये की फिरौती की चिट्ठी मिली जिससे पूरे शहर में सनसनी फैल गई।

    Hero Image
    अपहरण की सूचना से मचा गया था हड़कंप। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। सराफा व्यवसायी भीम सावंत के बेटे रोहित के अपहरण और 10 करोड़ की फिरौती मांगने की घटना ने शनिवार को नया और चौंकाने वाला मोड़ ले लिया। रोहित ने स्वजन से फोन पर बात कर कहा, "मैं घर लौट रहा हूं।" यह बयान तब आया जब पुलिस की जांच में साफ हो गया कि रोहित ने अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजघाट की चौधरी गली में रहने वाला रोहित बुधवार को स्कूटी लेकर गोलघर पहुंचा। यहां से दोस्त की कार लेकर शहर से बाहर निकल गया। कुछ घंटे बाद उसके परिवार को 10 करोड़ रुपये की फिरौती की चिट्ठी मिली, जिसने पूरे शहर को हिला दिया।

    मामला इतना गंभीर था कि पुलिस ने इसे प्राथमिकता देते हुए जांच शुरू की। परिवार और शहर के लोग अपहरण की आशंका से सहमे हुए थे। बुधवार की रात तक पुलिस की जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए, जिसमें पता चला कि रोहित ने अपने अपहरण की कहानी खुद रही थी।

    इसे भी पढ़ें- Gorakhpur Accident: सचिवालय पास लगी कार ने ऑटो में मारी टक्कर, महिला की मौत; बीयर की केन फेंककर भागा चालक

    भेद खुलने के बाद उसने स्वजन से कई बार फोन पर बात की। स्वजन से पूछताछ व जांच में पुलिस को पता चला कि रोहित का पुश्तैनी घर महाराष्ट्र के पुणे में है, जिसके बाद एक टीम को वहां भेजने की तैयारी शुरू कर दी, लेकिन शनिवार को रोहित ने खुद स्वजन से संपर्क किया और कहा कि वह घर लौट रहा है। परिवार ने यह जानकारी तुरंत पुलिस को दी।

    पुलिस ने कर दिया था केस का खुलासा। जागरण


    क्या है झूठी कहानी के पीछे की वजह?

    पुलिस अब इस सवाल का जवाब खोजने में जुटी है कि रोहित ने यह सब क्यों किया। क्या यह किसी वित्तीय संकट का नतीजा था? क्या वह किसी दबाव में था? या फिर यह सब किसी गहरी साजिश का हिस्सा है? पुलिस का कहना है कि रोहित से पूछताछ के दौरान उसकी मानसिक स्थिति का भी आकलन किया जाएगा।

    परिवार और शहर में चर्चाओं का केंद्र बना मामला

    पूरे मामले ने शहर में सनसनी फैला दी है। पुलिस के अनुसार, यह राहत की बात है कि यह मामला अपहरण का नहीं था, लेकिन झूठी कहानी गढ़ने के पीछे का कारण अभी भी एक रहस्य बना हुआ है।

    इसे भी पढ़ें- UP News: नौकरी के नाम पर महिला संग ठगी, मन नहीं भरा तो आरोपी ने पार कर दी हैवानियत की हद

    क्या था रोहित का मकसद?

    रोहित का यह कदम न केवल परिवार बल्कि पुलिस के लिए भी चुनौती बन गया है। क्या यह परिवार से धन ऐंठने की कोशिश थी? या फिर यह किसी मानसिक तनाव का परिणाम था? पुलिस रोहित से जल्द पूछताछ कर इस रहस्य से पर्दा उठाने की कोशिश करेगी।

     सीओ कोतवाली व राजघाट थाने की पुलिस रोहित के परिवार से लगातार संपर्क में हैं और उसके लौटने पर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। इस बीच, पुणे जाने वाली पुलिस टीम को रोक दिया गया है।- अभिनव त्यागी, एसपी सिटी

    comedy show banner