Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: नौकरी के नाम पर महिला संग ठगी, मन नहीं भरा तो आरोपी ने पार कर दी हैवानियत की हद

    Updated: Sun, 26 Jan 2025 02:44 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक जालसाज ने गोरखपुर में एक महिला को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगा और फिर उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया। होश में आने पर युवती ने जब विरोध किया तो आरोपित ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    गोरखपुर में युवती संग नौकरी के नाम पर ठगी की गई।इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया गया। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरखनाथ इलाके में किराए के घर में रहने वाली एक युवती के साथ शर्मनाक हुई।देवरिया जिले के रहने वाले बबलू जायसवाल ने युवती को नौकरी दिलाने का झांसा देकर न केवल आठ लाख रुपये ठग लिए, बल्कि उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया। युवती की शिकायत पर गोरखनाथ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूल रूप से मऊ जिले की रहने वाली पीड़िता गोरखनाथ इलाके में किराए के मकान में रहकर नौकरी की तलाश कर रही थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात देवरिया जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र के पथरदेवा भेलीपट्टी में रहने वाले बबलू जायसवाल से हुई जिसने ने खुद को प्रभावशाली व्यक्ति बताते हुए सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया।

    विश्वास जीतने के बाद युवती से आठ लाख रुपये ले लिए।नौकरी न मिलने पर युवती ने जब रुपये वापस मांगे तो बबलू ने पहले आना-कानी बाद में घर नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया। होश में आने पर युवती ने जब विरोध किया तो आरोपित ने जान से मारने की धमकी दी।

    इसे भी पढ़ें- UP News: यूपी में 'जहरीली' चाय की पत्ती मिलने से हड़कंप, 23 लाख का माल किया गया सीज

    चंगुल से छूटने के बाद थाने पहुंची पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने शनिवार की सुबह आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।

    दुष्कर्म के आरोपित ने दी जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज

    गोरखपुर जिले में गुलरिहा थाना क्षेत्र की एक महिला ने दुष्कर्म के केस में सुलह के लिए धमकी देने वाले आरोपित के खिलाफ शनिवार को मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में 13 फरवरी को कोर्ट में बयान होना है। आरोपित युवक ने एक महिला को झांसे में लेकर गुलरिहा थाने के दो सिपाहियों पर शारीरिक शोषण का आरोप लगवा दिया है। इसकी जांच सीओ गोरखनाथ कर रहे हैं।

    थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला का आरोप है कि जंगल डुमरी नंबर एक टोला असनहिया निवासी दीपक यादव ने दुष्कर्म किया था। महिला की तहरीर पर पुलिस ने नौ माह पूर्व गुलरिहा थाने में आरोपित के विरुद्ध दुष्कर्म व जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपित दीपक यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वर्तमान में वह जमानत पर छूट कर जेल से बाहर आया है।

    इसे भी पढ़ें- Gorakhpur Accident: सचिवालय पास लगी कार ने ऑटो में मारी टक्कर, महिला की मौत; बीयर की केन फेंककर भागा चालक

    मामले में पीड़ित महिला का 13 फरवरी को बयान दर्ज होना है। इसी बात को लेकर आरोपित ने शुक्रवार को अपने मोबाइल फोन से पीड़िता को ह्वाट्सएप काल कर मुकदमे में सुलह करने का दबाव बनाने लगा। बात नहीं बनी तो धमकी दिया कि गवाही देने गई तो पूरे परिवार को जान से मार दूंगा।

    पुलिस की जांच में यह भी बात सामने आ रही है कि गुलरिहा के दो सिपाहियों के खिलाफ शिकायत करने वाला युवक आरोपित ही है। पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।

    comedy show banner